Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (india uk free trade agreement impact on prices) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन में हैं.
23 से 24 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच एक ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA). इस डील को भारत की केंद्रीय कैबिनेट पहले ही मंजूरी दे चुकी है और अब ब्रिटेन में पीएम मोदी के हस्ताक्षर के साथ इसे औपचारिक रूप देने की तैयारी है.
इस मुक्त व्यापार समझौते का असर केवल कंपनियों या कारोबारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा.
कई चीजें सस्ती हो सकती हैं, तो कुछ पर कीमतें बढ़ने की आशंका भी है.
क्या होता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA)?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी मुक्त व्यापार समझौता. एक ऐसा समझौता जिसमें दो देश एक-दूसरे के बीच आयात-निर्यात पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी या तो घटा देते हैं या पूरी तरह खत्म कर देते हैं.
इसका फायदा यह होता है कि दोनों देशों के उत्पाद एक-दूसरे की मार्केट में सस्ते दामों में पहुंचते हैं.
भारत-यूके FTA के तहत भारत से यूके जाने वाले 99% प्रोडक्ट्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि भारत यूके से आने वाले 90% सामानों पर टैक्स कम करेगा.
ये चीजें हो सकती हैं सस्ती
मोबाइल, लैपटॉप और गैजेट्स: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैक्स में कटौती से ये चीजें सस्ती हो सकती हैं.
जूते, कपड़े और फैशन प्रोडक्ट्स: अब इन पर या तो जीरो टैक्स लगेगा या बहुत कम, जिससे बाजार में इनके दाम गिर सकते हैं.
ज्वेलरी और गहने: यूके से आने वाले गहनों पर कस्टम ड्यूटी घटने से इनकी कीमतों में भी कमी आ सकती है.
चमड़े के उत्पाद: लेदर जैकेट, बैग और शूज़ जैसे सामान अब किफायती दामों में मिल सकते हैं.
दवाओं की कीमतों पर मिलाजुला असर
दवाइयों का व्यापार भारत और यूके के बीच दोतरफा है. भारत यूके को दवा निर्यात भी करता है और वहां से आयात भी.
इसलिए FTA के बाद कुछ दवाओं की कीमतें घट सकती हैं, लेकिन कुछ मामलों में महंगी भी हो सकती हैं.
इसका सीधा असर इस बात पर होगा कि दोनों देश किस दवा पर कितना टैरिफ घटाते हैं.
ये चीजें हो सकती हैं महंगी भी
हाई-एंड गाड़ियां और बाइक: यूके से आने वाली लग्जरी गाड़ियों पर अपेक्षाकृत कम टैक्स छूट मिलने से इनके दाम बढ़ सकते हैं.
मेटल और स्टील प्रोडक्ट्स: भारत अब यूके के हाई-क्वालिटी मेटल को घरेलू मार्केट में जगह देगा, जिससे घरेलू उद्योगों पर दबाव बढ़ेगा और कीमतें बढ़ सकती हैं.
बेरोजगारी घटाने में मददगार हो सकती है ये डील
इस ट्रेड डील से भारतीय मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, मरीन और ज्वेलरी सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.
यूके की बड़ी बाजार तक आसान पहुंच मिलने से भारत का एक्सपोर्ट बढ़ सकता है, जिससे रोजगार के नए मौके भी बनेंगे.
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट