Prabhat Times
मुंबई। (india schedule for icc cricket world cup 2023) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा.
इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है.
मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया.
यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा.
वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई और कोलकाता में होंगे सेमीफाइनल मैच
वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे.
प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार नॉक-आउट चरण और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होंगी.
पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा.
वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी की थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब को 28 साल साल बाद जीता था.
वैसे ईडन गार्डन्स ने 1987 के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
-
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
-
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
-
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
-
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
-
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
-
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
-
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
-
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
-
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु
नॉकआउट स्टेज – कब हैं रिजर्व डे?
पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा.
दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा.फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.
सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे.
अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू
वर्ल्ड कप के दौरान कुल 10 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं.
हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.
इतनी टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप, दो टीमें करेंगे क्वलिफाई
इस साल के विश्व कप में 10 टीम हिस्सा लेंगी.
मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है.
दो अन्य टीम विश्व कप क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है.
पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा क्वालिफायर में आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिंबाब्वे की टीम हिस्सा ले रही हैं.
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- पंजाब सरकार को SGPC ने दिया ये बड़ा झटका
- लारैंस बिश्नौई+आतंकी+700 गैंगस्टर=देश में दहशत! लारैंस नेटवर्क को लेकर NIA ने किए ये बड़े खुलासे
- बड़ी वारदात! जालंधर में करियाणा कारोबारी की हत्या
- 700 भारतीय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला शातिर एजैंट ब्रजेश मिश्रा कनाडा में अरेस्ट
- फिर हिली धरती! दिन निकलते ही पंजाब समेत इन राज्यों में भूकंप के झटके
- प्री-स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं मासूम बच्चे, देखें बच्चों की मारपीट का खौफनाक Video
- रेस्तरां का बिल चुकाने से पहले इस बात का रखें ध्यान, GST नहीं वसूल सकते ये रेस्तरां
- पंजाब में लगा नया टैक्स, पेंशनर्ज़ पर पढ़ेगा बोझ