Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (india pakistan war drone attack missile attack) पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए भारतीय सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर शुक्रवार शाम 5.30 बजे स्पेशल ब्रीफ्रिंग हुई.
प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक साजिशों और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की जानकारियां दी.
भारत ने खुलासा किया है कि पाक द्वारा बीती रात 300 से 400 ड्रोन अटैक और सीमा पर गोलीबारी कर नियमों का उल्लंघन किया, जबकि साथ ही नागरिक विमानों को ढाल बनाया।
इनका मकसद खुफिया जानकारी और वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना था. ये तुर्किये के ड्रोन थे. 
प्रेस ब्रीफिंग की बड़ी बातें
प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत कर्नल सोफिया कुरैशी ने की. उन्होंने बताया 8-9 मई की मध्य रात्रि को सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया.
पाकिस्तान ने किए 300 से 400 ड्रोन हमले
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. हमारी सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने लेह में 300 से 400 ड्रोन हमले किए. लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे नागरिक विमानों को निशाना बनाने की कोशिश की है.’
- इंटरनेशनल सीमा पर लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर हमले किए. भारतीय सैन्यबलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया.
- इनका मकसद खुफिया जानकारी और वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना था. ये तुर्किये के ड्रोन थे. इनकी जांच की जा रही है. यूएवी भी थी, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी तुर्की के ड्रोन थे.
- इसके पाकिस्तान के भंठिंडा एयर बेस का हमला किया था. पाकिस्तान के जवाब में भारत ने 4 ड्रोन चलाए. जिससे एडी रडार को तबाह किया गया.
- सीमा पर गोलीबारी भी की गई. इससे भारत के कुछ जवान घायल हुए. पाकिस्तान में भी भारी नकुसान हुआ है.
- इससे पहले गुरुवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया आक्रामक कार्रवाई का संयमित, केंद्रित और सटीक जवाब दिया है.
- विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने LoC पर भारी फायरिंग की, इसमें कुछ जवान घायल हुए.
- 7 मई 2025 को रात साढ़े आठ बजे मिसाइल और ड्रोन हमला किया और उश दौरान अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया. नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के लिए किया.
- बताया गया कि पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान हमारा एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए बंद है, लेकिन पाकिस्तान के इलाके में नागरिक उड़ान चल रही थी. भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम दिखाया और अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा तय की.
- सेना के अधिकारियों ने बताया कि 7 मई 2025 को रात साढ़े आठ बजे मिसाइल और ड्रोन हमला किया और उस दौरान अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया. नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के रूप में किया.
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तन की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई की गई, उन्होंने भारतीय शहरों और सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुछ मिलिट्री ठिकाने को टारगेट किया. भारतीय सैन्य इकाइयों ने इनका उत्तर दिया.
- उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया. जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया. इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की बजाय, पाकिस्तान कह रहा है कि भारतीय आर्मी ऐसा कर रही है.
- विदेश सचिव ने आगे कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि हमने ननकाना साहिब पर ड्रोन हमला किया है. पाकिस्तान कोशिश कर रहा है कि धार्मिक रंग इस मामले को दिया जा सके। पहलगाम हमले में ही यही दिखाई दिया है.
अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान ने भारत के अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर हमले की कोशिश की थी.
गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए ये निर्देश
पाकिस्तान के साथ गहराते तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखा है।
मंत्रालय ने उनसे आवश्यक एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने को कहा है।
गृह मंत्रालय की यह अपील दुश्मन के हमलों या फिर युद्ध जैसी स्थितियों समेत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरों के मद्देनजर आई है।
अफवाहों का तुफान – एटीएम से लेकर डांस ऑफ हिलेरी सब फेक
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का तूफान आया है. ऐसे ही एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि “ATM अगले 2–3 दिनों तक बंद रहेंगे, क्योंकि पाकिस्तान के साथ साइबर वॉर के चलते रैनसमवेयर अटैक हुआ है. लेकिन यह मैसेज पूरी तरह फर्जी (Fake) है.
PIB Fact Check ने की पुष्टि, ATM नहीं होंगे बंद
सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है. PIB ने साफ कहा कि ATM बंद नहीं होंगे और देश में कोई ऐसा बड़ा साइबर अटैक नहीं हुआ है जिससे बैंकिंग सेवाएं ठप हो जाएं.
“Dance of the Hillary” वीडियो की चेतावनी भी फर्जी
वायरल मैसेज में लोगों को एक वीडियो लिंक “Dance of the Hillary” ना खोलने की सलाह दी गई है, ये कहते हुए कि यह एक वायरस है जो मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर देगा.
इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि 74 देशों में बड़ा रैनसमवेयर अटैक हुआ है. लेकिन इस पूरे मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. ना तो ऐसा कोई वीडियो है,और ना ही किसी ग्लोबल अटैक की पुष्टि हुई है.
क्या करें और क्या नहीं?
- घबराएं नहीं , ATM बंद नहीं हो रहे हैं, सब कुछ सामान्य है.
- इस तरह के फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड न करें.
- सावधान रहें .किसी भी अंजान लिंक या अटैचमेंट को न खोलें.
- सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करें , PIB, सरकारी वेबसाइट या भरोसेमंद न्यूज प्लेटफॉर्म से ही जानकारी लें.
भारत-पाक तनाव की वजह से अफवाहें तेज हो गई हैं, लेकिन सतर्क रहना और सिर्फ सही जानकारी फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. ATM और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है, इसलिए बेफिक्र रहें –और फेक न्यूज को फैलने से रोकें.
10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जालंधर श्री निरभऊ सिंह गिल ने बताया कि 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं पंजाब विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के मामले 10 मई को निर्धारित हैं, उनसे अनुरोध है कि वे 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत, जालंधर में उपस्थित न हों।
उन्होंने कहा कि मामलों की अगली सुनवाई की तारीख ई-कोर्ट या सी.आई.एस. प्रणाली पर अपडेट कर दी जाएगी।
———————————————————-
ये भी पढ़ें भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें
- मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने मीडिया के लिए जारी की सख्त एडवाईजरी, न करें ये काम
- IPL -2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला
- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है! ओकारा आर्मी कैंट में भारत का बड़ा अटैक
- पंजाब से सटे इन शहरों में लगातार बज रहे हैं सायरन
- कटोरा लेकर भीख मांग रहा है पाक
- IAS/PCS अधिकारियों के लिए पंजाब सरकार ने जारी किए ये आदेश
- भारत का कहर! लाहौर-पेशावर के बाद कराची पोर्ट तबाह!
- पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर हिरासत में
- जालंधर सेफ! आर्मी ने नष्ट किए पाक ड्रोन
- जम्मू, पठानकोट में अटैक के बाद पंजाब के जालंधर में सुने गए जोरदार धमाके
- पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला
- भारत की चेतावनी – हमला किया तो अंजाम भुगतेगा पाकिस्तान
- OTT प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी गाने, वेब सीरीज़ सब बैन