Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (india and pakistan have agreed  to ceasefire us president trump big claim) भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जता दी है.

इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है. ये कदम तब उठाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार ड्रोन हमले, गोलेबारी और तनावपूर्ण हालात बने हुए थे, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई थी.

अमेरिकी पक्ष ने इसे दोनों देशों की ‘सामान्य समझदारी और महान बुद्धिमत्ता’ का परिणाम बताया है, और दोनों देशों को इस निर्णय के लिए बधाई दी है. अब उम्मीद की जा रही है कि सीमाओं पर शांति बहाल होगी और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर आगे भी सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

मैं यह घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमति जताई है. दोनों देशों को सामान्य समझदारी और श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता का परिचय देने के लिए बधाई.

इन तीन शहरों मे होगे बाकी मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब आईपीएल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

अगर भारतीय सरकार से हरी झंडी मिलती है, तो इसी महीने दोबारा आईपीएल शुरू हो सकता है, जिसके लिए बीसीसीआई ने अपला प्लान बी भी तैयार कर लिया है.

आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले तीन वेन्यू पर खेला जा सकता है. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई का प्लान क्या है.

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसआई ने प्लान बनाया है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए सभी मैच तीन वेन्यू पर खेला जा सकता है.

बीसीसीआई ने बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में मुकाबले करवाने की सोच रही है. हालांकि हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट दोबारा जल्दी शुरू करना काफी मुश्किल लग रहा है.

आईपीएल की टीमें उम्मीद कर रही हैं कि आईपीएल मई के आखिरी तक दोबारा शुरू होता है. तो ज्यादातक विदेशी खिलाड़ी वापस आ सकते हैं.

लेकिन अगर 25 मई के बाद टूर्नामेंट शुरू होता है, तो विदेशी खिलाड़ियों को वापस आना मुश्किल हो सकता है.

क्योंकि फिर विदेशी खिलाड़ियों को बाइलेटरल सीरीज खेलनी होगी और तो और जून के महीने में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला खेला जाना है.

अब तक कितने हुए मुकाबले

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में कुल 57 मैच पूरे खेले जा चुके हैं. जबकि 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, जो पहली पारी के शुरुआती 10 ओवरों के बाद रोकना पड़ा.

हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि ये मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भारत-पाकिस्तान की टेंशन खत्म हो और आईपीएल दोबारा शुरू हो.

———————————————————-

ये भी पढ़ें – भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1