Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (In Jalandhar, a readymade garments businessman along with his mother committed fraud, FIR registered) महानगर जालंधर के बस्ती गुजां एरिया में मां बेटे द्वारा धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है।

मां बेटे ने पहले अपने मकान का सौदा एक पार्टी के साथ करने के बाद उसे रजिस्ट्री करवाने की बजाए किसी और को जगह बेच दी।

पुलिस ने जेल चौक के निकट स्थित सन्नी फैशन पॉइंट के मालिक हरीश उर्फ सन्नी अरोड़ा व उसकी मां शशि बाला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

हरीश अरोड़ा की जेल चौक के निकट सन्नी फैशन पॉइंट के नाम से रेडीमेड गारमेंटस का शोरूम है।

जालंधर के बस्ती गुजां के गुरू राम दास इंकलेव निवासी मनीश अरोड़ा ने पुलिस को शिकायत दी।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि मार्च महीने में उन्होने मनजीत नगर निवासी शशि बाला और उसके बेटे हरीश अरोड़ा के साथ उनके मकान खरीदने की बात की।

बातचीत के पश्चात अरोड़ा प्राईम टावर बिल्डिंग में स्थित दफ्तर में लिखित सौदा हो गया।

मनीश अरोड़ा की तरफ से मां शशि बाला और उसके बेटे हरीश अरोड़ा के समय समय पर 15 लाख रूपए ब्याना दिया।

ब्याना में शर्त थी कि मां बेटा प्रोपर्टी बैंक से कर्ज मुक्त करवा कर देंगे।

रजिस्ट्री की तिथि पहले 4 जुलाई और फिर बढ़ा कर 4 सितंबर कर दी गई।

लेकिन इसी बीच मां बेटे ने उक्त जगह मोहित जेठी और अंकुश जेठी को मंहगे भाव पर बेच दी।

मां बेटे ने रजिस्ट्री करवाई और जगह का कब्जा दे दिया।

मनीष अरोड़ा ने शिकायत में आरोप लगाया कि मां बेटे ने उनके साथ सौदा करने के पश्चात उक्त जगह किसी और को बेच कर उनके साथ फ्राड किया है।

पुलिस कमिश्नर को शिकायत मिलने पर एसीपी द्वारा मामले की जांच की गई।

जांच के दौरान सन्नी अरोड़ा के जीजा द्वारा भी मनीष अरोड़ा के साथ हुए प्रोपर्टी के सौदे संबंधी ब्यान दर्ज करवाए।

जांच के पश्चात थाना नम्बर 5 में मां शशि बाला और बेटे हरीश अरोड़ा के खिलाफ थोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तार नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि सन्नी अरोड़ा का जालंधर के जेल चौक के निकट सन्नी फैशन पॉइंट के नाम से गारमेंटस का कारोबार है।

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सन्नी अरोड़ा व उसके परिवार का कई काराबारियों और रिश्तेदारों में रूपए के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1