Prabhat Times
जालंधर। (Illegal shed demolished from Sabzi mandi Maqsoodan) आखिरकार मंडी बोर्ड कुंभकर्णीय नींद से जाग ही गया। सुबह ‘प्रभात टाइम्स’ द्वारा सब्जी मंडी मकसूदां में अवैध शेड्स बनाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के पश्चात मंडी बोर्ड ने दोपहर बाद बड़ा एक्शन लिया है। कुछ ही दिनों में रातों रात बने शैड्स गिराने शुरू कर दिए गए हैं।
मंडी बोर्ड के अधिकारियों की व्यवहार से स्पष्ट है कि ये एक्शन जब्रदस्ती और मजबूरी में हो रहा है, लेकिन आम जनता के लिए सही बात ये है कि एक्शन हो रहा है।
बता दें कि आज सुबह ही ‘प्रभात टाइम्स’ द्वारा सब्जी मंडी मकसूदां में रातों रात हो रहे अवैध शैड निर्माण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। खबर लगने पर मंडी बोर्ड को हरकत में आना पड़ा।
पता चला है कि मंडी बोर्ड के अधिकारी और उनकी टीम डिच मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान जिन लोगों द्वारा शैड बनाए गए थे, वे सब इकट्ठा हो गए। वहां मौजूद सभी शैड डालनें वालों ने अपना पक्ष रखा।
कई लोगों ने मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन मंडी बोर्ड अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये शैड गिराए ही जाएंगे। ये हो सकता है कि शैड लोग खुद हटवा लें ताकि उनका नुकसान नहीं होगा। अगर डिच से तोड़े जाते हैं तो नुकसान होगा।
काफी देर तक चली तीखी नोकझोंक के पश्चात मंडी बोर्ड के अधिकारी खुद शैड गिराने पर राजी हो गए। मंडी बोर्ड द्वारा 48 घण्टे का समय दिया गया ताकि सभी शैड खुद हटा लिए जाएँ।
मंडी बोर्ड के इस एक्शन के बाद दोपहर बाद से लेकर शाम तक 7-8 अवैध शैड में से लगभग 3-4 शैड हटा खुद ही हटा दिए गए। लेकिन जो बड़े शैड थे वे अभी भी ज्यो कि त्यों ही हैं।
सूत्रों ने बताया कि इन बड़े शैड्स बनाने वालों को सत्ता पक्ष के नेताओं का आर्शीवाद है, जिस कारण अभी तक मंडी बोर्ड के अधिकारियों की एक नहीं चल रही।
मंडी बोर्ड के अधिकारी परेशान
पिछले की दिनों से सरेआम हुए अवैध शैड निर्माण तो मंडी बोर्ड अधिकारियों को नज़र नहीं आए, लेकिन आज प्रभात टाइम्स की खबर के बाद उन्हें नज़र तो आए लेकिन वे मानसिक रूप से काफी परेशान दिखे।
सुबह मंडी बोर्ड के सचिव सुरिन्द्रपाल ने माना कि शैडस अवैध हैं और हटाने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन मांगी है। लेकिन उसके कुछ ही देर बाद मंडी बोर्ड का अमला वहां पहुंच गया।
देर शाम जब दोबारा सचिव सुरिन्द्रपाल से कार्रवाई संबंधी जानकारी लेनी चाही गई तो वे काफी परेशान दिखे।
कार्रवाई संबंधी पूछे जाने पर बार बार एक ही बात दोहराते रहे, ‘मेरे पास टाईम नहीं है’, ‘मेरे पास टाईम नहीं है’। जब उनसे पूछा गया कि कब बात कर सकते हैं तो वे अपनी बात पर ही रहे, कि ‘मेरे पास टाईम नहीं है।’
मंडी बोर्ड अधिकारियों के इस व्यवहार से स्पष्ट दिख रहा था कि अवैध शैडस गिराने का एक्शन उन्हें मजबूरी में लेना पड़ रहा है।
सुबह प्रकाशित हुई थी ये खबर
जालंधर की सब्जी मंडी, मकसूदां में रातों रात बन गए अवैध शैड्स, ‘आप’ नेताओं की मिलीभगत की चर्चा!
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Jalandhar Lok Sabha By-Election : BJP कैंडीडेट इन्द्र इकबाल अटवाल ने नामांकण भरा
- माफिया डॉन Atiq Ahmed केस में सामने आया Lawrence Bishnoi क्नेक्शन!
- Bollywood का गंदा चेहरा! Sex Racket चला रही थी मशहूर डायरेक्टर-एक्ट्रेस Aarti Mittal
- Bathinda Military Firing Case में बड़ा खुलासा, कातिल अरेस्ट, ये है हत्याकांड की वजह
- 1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस बार इतने दिन चलेगी यात्रा
- यू.पी. में अपराध का एक और अध्याय खत्म – माफिया डॉन अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या
- Mohinder Bhagat से मिले Arvind Kejriwal, भगत परिवार को लेकर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
- बंद होने जा रहा है the Kapil Sharma Show, जानें वजह
- GST नियम में बड़ा बदलाव, इन कारोबारियों पर होगा असर
- गर्मी से मिलेगी राहत! पूरे पंजाब में इतने दिन बारिश का अलर्ट
- CBI के निशाने पर Arvind Kejriwal, इस मामले में होगी पूछताछ
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने इस वर्ग के लिए किया बड़ा ऐलान