Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (IAS Anurag Verma gave strict orders to DC’s of all the districts) पंजाब की तहसीलों में अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से आम पब्लिक को होने वाली खज्जल खुआरी से निजात दिलवाने के लिए सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं।
पंजाब सरकार के अडीशनल चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
पंजाब के सभी जिलों के डीसी को जारी आदेश में आईएएस अनुराग वर्मा द्वारा कहा गया है कि ध्यान में आया है कि राज्य में तैनात सब रजिस्ट्रार, जॉइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समय पर जमीन की रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज समय पर हस्ताक्षर नहीं करते। जिस कारण आम पब्लिक को परेशानी होती है।
आदेश में कहा गया है कि यकीनी बनाया जाए कि सब रजिस्ट्रार, जॉइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की जिस दिन भी दस्तावेज तसदीक करने की डयूटी हो वो उस दिन सुबह 9 बजे अपनी डयूटी पर हाज़िर हो।
डीसी को आदेश दिए गए हैं कि जिस भी सब रजिस्ट्रार, जॉइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की डयूटी हो उस दिन उसकी कोई और ड्यूटी न लगाई जाए।
इसके साथ ही सब रजिस्ट्रार, जॉइंट रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार अधिकारियों की हाज़िरी यकीनी बनाने के लिए सुबह 9 बजे फोन करके हाज़िरी चैक की जाए।
पढ़ें आदेश
————————————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें