Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल ब्रेक किया है।

पुलिस ने इस मॉड्यूल से जुड़े दो ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 7 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई हैं।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी, और इसे पाकिस्तान आधारित नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया।

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी सीधे पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

सात आधुनिक पिस्तौल बरामद - Dainik Bhaskar

व्हाट्सऐप के जरिए ड्रोन डिलीवरी

यह हैंडलर वाट्सऐप के जरिए उन्हें ड्रोन डिलीवरी के पिकअप पॉइंट भेजता था। रात के अंधेरे में ड्रोन सीमापार से हथियार गिराते थे और आरोपी उन्हें उठाकर आगे मॉड्यूल तक पहुंचाते थे।

जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था और पंजाब में हथियारों की लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए काम कर रहा था।

एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए आदेश

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हैंडलर की ओर से हर कदम पर एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए आदेश मिलते थे। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क पंजाब में किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा था।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए दोनों ऑपरेटिव्स से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस सीमा पार से हो रही ड्रोन तस्करी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है।

पंजाब पुलिस ने साफ कहा है कि राज्य की शांति और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी पाकिस्तान-समर्थित मॉड्यूल को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel