Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (hyundai price hike 25000 increased on every model) अगर आप अपने लिए कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नए साल से पहले इस काम को निपटा लीजिए.
नहीं तो आपको 1 जनवरी से कार खरीदना मंहगा पड़ सकता है.
दरअसल हुंडई मोटर इंडिया 1 जनवरी, 2025 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में 25,000 रुपये तक बढ़ा देगी.
इसका मतलब साफ है कि आप नया साल शुरू होने से पहले कार खरीद लेंगे तो आप अपने 25 हजार रुपये तक बचा सकेंगे.
25000 रुपये महंगी हो जाएंगी Hyundai की गाड़ियां
इस टाइम मार्केट में हुंडई की 5.92 लाख रुपये से लेकर 46.05 लाख रुपये के बीच में आने वाली कार उपलब्ध है.
इसमें Hyundai Grand i10 Nios की कीमत 5.92 लाख रुपये और Hyundai IONIQ 5 EV कि कीमत 46.05 लाख रुपये शामिल है.
हुंडई के होल टाइम डायरेक्टर और चीफ तरुण गर्ग ने कहा कि, हमारी गाड़ियों पर मेकिंक कॉस्ट बढ़ गया है, जिसकी वजह से हमें गाड़ियों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है.
1 जनवरी से बढ़ी हुई कीमत सभी गाड़ियों पर लागू होंगी.
हुंडई की अपकमिंग कार
भारत में इस टाइम मार्केट में कुल 13 मॉडल्स बेचती है इसमें 3 हैचबैक, 8 SUV और 2 सेडान शामिल हैं.
आने वाले साल में कंपनी 4 नई कार को लॉन्च कर सकती है जिसमें हुंडई क्रेटा ईवी, Hyundai Santa Fe, हुंडई IONIQ 6, हुंडई इंस्टर शामिल है.
दिसंबर में खरीदेंगे तो होगा फायदा
अगर आप हुंडई की कार साल खत्म होने से पहले खरीदते हैं तो आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.
होंडा कि वेन्यू खरीदते हैं तो आप अपने 75,629 रुपये तक बचा सकते हैं. वेन्यू ई की शुरुआती कीमत 9.12 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये तक जाती है.
हुंडई एक्सटर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी दिसंबर ऑफर में आपको इस कार पर 52,972 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है.
वहीं अगर आप आई 20 खरीदते हैं तो 65,000 रुपये तक बचा सकते हैं. इसके अलावा आप Grand i10 NIOS पर 68,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें