Prabhat Times

Gazipur गाजीपुर। (horrific accident height wire fell on bus) गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है।

यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चलती बस में आग लग गई। जिसमें 4 लोगों के जिंदा जलकर मौत की सूचना है।

हालांकि मरने वालों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। वहीं, कुछ झुलसे लोगों को अस्पताल भी भेजा गया है।

बस में कुल 50 बाराती सवार थे, 4 के शव निकाले गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किया।

पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। अभी वह ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं।

हादसे के वक्त बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी।

सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता बचाने के लिए मेन रोड की जगह शॉर्टकट से जा रहे थे।

इस बीच, महाहर गांव के पास पहुंचते ही चलती बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। बस में सवार लोगों को पहले करंट का तेज झटका लगा।

इसके बाद बस धू-धू करके जलने लगी। कुछ ही सेकेंड में बस आग का गोला बन गई।

किसी को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बस में सवार कई लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है।

जिंदा बची महिला ने बताया मेरी बच्ची और ननद जल गई

बस हादसे में जिंदा बची महिला ने बताया कि जैसे ही आग लगी मैं आगे बैठी थी बस से नीचे उर गई। बाकी कई लोग नहीं उतर पाए मेरी बच्ची भी नहीं निकल पाई।

मेरी ननद भी जिंदा जल गई। कई बाराती की मौत हुई है। मेला लगा होने के नाते पुलिस ने हमें उस रास्ते से नहीं जाने दिया।

मजबूरी में बस को नहर के रास्ते ले जना पड़ा तभी मंदिर कुछ ही दूर बाकी था तभी ये हादसा हुआ गांव से 11 परिवार के 50 लोग बस में सवार थे।

पुलिस पर लोगों ने पथराव किया

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एक हजार से ज्यादा ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के बीच कोई बस के नजदीक नहीं जा पाया।

दरअसल, हाईटेंशन लाइन लटक कर काफी नीचे आ गई थी। जिसकी वजह से हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही मरदह, विरनव, कासिमाबाद और दुल्लहपुर थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, तो वहां हालात बेकाबू हो गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया। कुछ अधिकारियों को भी चोट लगी है।

आग लगने से खाक हुई बस

दरअसल, बारातियों को लेकर बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते पर थी।

इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में बस आ गई। इसमें भीषण आग लग गई।

आग लगने के बाद बस पूरी तरह से खाक हो गई। किसी प्रकार बस में सवार यात्रियों ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

वीडियो

——————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1