Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन व यूथ वैलफेयर डीन डॉ. नवरूप कौर एवं को-डीन श्रीमती कुलजीत कौर, श्रीमती सविता महेन्द्रू के संरक्षण में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित जोनल यूथ फैस्टिवल में द्वितीय रनर अप की उपाधि प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया।

इस विलक्षण उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विजित सम्पूर्ण टीम को बधाई दी एवं बताया कि कालेज ने कुल 31 प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिमसें से 4 प्रथम, दो द्वितीय एवं 15 तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी विलक्षण उपलब्धि को प्रतिस्थापित किया।

कालेज ने क्विज, पेंटिंग, एलोकेशन व कविता उच्चारण में प्रथम स्थान, लोक साज, लोकगीत में द्वितीय स्थान व कोस्टयूम परेड, माईम, प्ले, शब्द, ग्रुप सांग, गजल, पोस्टर, डिबेट, ग्रुप डांस, वार, कविश्री, क्लासिकल वोकल, कार्टूनिंग, क्लासिकल डांस व वैस्टर्न इन्सट्रूमैंट में तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज को गौरव अनुभव करवाया।

उन्होंने कहा कि कालेज छात्राओं को अकादमी मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सांस्कृतिक मंच भी प्रदान करता है।

उन्होंने डीएवीसीएमसी अध्यक्ष पदमभूषण डॉ. पूनम सूरी व चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद का धन्यवाद किया।

डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने भी विजित टीमों को बधाई दी एवं कहा कि एचएमवी वास्तव में हर मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रकट करता है एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर उनके भविष्य को उजागर करता है।

को-डीन श्रीमती कुलजीत कौर ने भी विजेता टीमों को बधाई दी एवं उनकी विलक्षण प्रतिभा की सराहना की।

इस अवसर पर कोर टीम डॉ. आश्मीन कौर, श्रीमती लवलीन कौर व श्रीमती पवन कुमारी भी उपस्थित रहे।

डोकूमैंटेशन टीम से डॉ. काजल पुरी (इंचार्ज), श्रीमती शिफाली कश्यप, डॉ. जीवन देवी, डॉ. दीप्ति धीर को भी बधाई दी।

समस्त सदस्यों ने ढोल की थाप पर डांस कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel