Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। एच.एम.वी. के फैकल्टी सदस्य ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ दोहा फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स-2025 में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया
हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के पीजी बायोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने 25-26 नवंबर, 2025 को यूनिवर्सिटी ऑफ़ दोहा फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी दोहा, कतर द्वारा आयोजित 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स-2025 (InSyB2025) में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।
यह सिंपोजियम एशिया पैसिफिक बायोइन्फॉर्मेटिक्स नेटवर्क (UDST), सोसाइटी और सेंटर फॉर क्लिनिकल प्रिसिजन मेडिसिन एंड जीनोमिक्स, हमाद मेडिकल कॉर्पोरेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। (APBioNET) सोसाइटी के अध्यक्ष के तौर पर डॉ. हरप्रीत सिंह ने उद्घाटन सेशन के दौरान अपना स्वागती भाषण दिया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में ड्रग डिस्कवरी टू डेवल्प नोवेल ड्रग्स अगेंसट मलेरिया पैरासाइट्स यूसिंग द ड्रग रिपरपोजिंग स्ट्रैटेजी विषय पर आधारित अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, लोकल एडवाइजऱी कमेटी, प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला का उनके निरंतर सहयोग, प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया, जिनकी बदौलत उन्हें इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हंस राज महिला महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
डॉ. हरप्रीत सिंह ने की आयोजित कमेटी और लीडरशिप- विशेषकर अध्यक्ष डॉ. सलेम अल नईमी, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ एकेडमिक्स डॉ. रशीद बेनलामरी, डीन कॉलेज ऑफ़ कंप्यूटिंग एंड आई.टी. डॉ. जक़ारिया ममार और को-डीन डॉ. आसिफ एम. खान का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें आमंत्रित कर यह श्रेष्ठ अवसर दिया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने डॉ. हरप्रीत सिंह और पीजी बायोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग
को इस विशिष्ट उपलब्धि और संस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी।
डीन एकेडमिक्स डॉ. सीमा मारवाहा, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर और डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया भी उपस्थित रहीं।
——————————————————-


ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











