Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने आज अपने नवनिर्मित एवं अत्याधुनिक स्नेह ऑडिटोरियम का भव्य लोकार्पण किया, जिसे पहले रागिनी ऑडिटोरियम के नाम से जाना जाता था।

यह समारोह फैकल्टी, छात्राओं और खास मेहमानों की मौजूदगी में हुआ। इस नवीनीकरण के साथ महाविद्यालय ने अपने शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

अत्याधुनिक स्नेह ऑडिटोरियम में अब अत्याधुनिक साउंड और लाइटिंग सिस्टम, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और उत्कृष्ट ध्वनिक हैं, जिससे यह सेमिनार, कल्चरल प्रोग्राम और इंस्टीट्यूशनल इवेंट्स के लिए एक उपयुक्त स्थान बन गया है।

इस ऑडिटोरियम का नाम समाज सेवक श्री सुधीर शर्मा की पूजनीय माता श्रीमती स्नेह लता शर्मा जी की स्मृति में स्नेह ऑडिटोरियम रखा गया है, जिनकी प्रेरणा और सहयोग से इस नवीनीकरण कार्य को संभव बनाया गया है।

यह नाम ममता, प्यार और अपनेपन की भावना को दर्शाता है जो संस्थान के मूल्यों के अनुरूप है। इस मौके पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने श्री सुधीर और उनके परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि स्नेह ऑडिटोरियम केवल एक नवनिर्मित स्थल नहीं है, यह प्यार, समर्पण और उन पीढिय़ों के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है जो शिक्षा और संस्कृति की शक्ति में विश्वास करते हैं।

श्री सुधीर शर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरी माँ श्रीमती स्नेह लता शर्मा को समर्पित है। उन्होंने हमेशा करुणा, शिक्षा और मानवीय मूल्यों का  संदेश दिया है।

आज यह देखकर हर्ष हो रहा है कि उनका नाम एक ऐसे संस्थान से जुड़ा मुझे गर्व है महिलाओं को सशक्त बनाता है।

कार्यक्रम का समापन कॉलेज के परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्राओं द्वारा एक कल्चरल परफॉर्मेंस के साथ हुआ। जिसके बाद अतिथियों ने नवनिर्मित ऑडिटोरियम का अवलोकन किया। इस अवसर पर चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद व श्री कुंदन लाल अग्रवाल उपस्थित थे।

पूरे वातावरण में गर्व और कृतज्ञता की भावना व्याप्त थी जब एचएमवी ने अपने गौरवशाली इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ी।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel