Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (HMV Collegiate School Searching Gems’ An Inter School Competition) एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन में इंटर स्कूल प्रतियोगिता प्रयास-2025 सर्चिंग फार जेम्स का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ सर्वमंगल कामना हेतु ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व डॉ. जसविंदर सिंह (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) का स्वागत डीन अकादमिक और स्कूल कोऑर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा और श्रीमती अरविंदर कौर, स्कूल को-कोऑर्डिनेटर ने संस्था की परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने डॉ. सीमा मरवाहा और श्रीमती अरविंदर कौर एवं उनकी आर्गेनाइजिंग टीम को इस समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर बधाई दी

विभिन्न स्कूलों से उपस्थित प्रतिभागियों और उनके अध्यापकों का तहे दिल से स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभागियों की प्रतिभा को नया आयाम प्रदान कर व उनकी प्रतिभा को निखार कर उन हीरों की कटिंग करके हीरे के हर एक कोने को तराश कर एक ऐसे असली हीरे का रूप प्रदान कर सर्वोत्तम स्तर तक पहुंचाना ही हमारा प्रयास है।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने गुरुजनों को अपना संरक्षक मानते हुए हर समस्या का हल करें ताकि आप समाज के हर दायित्व को स्थापित करने में सक्षम हो सकें।

डॉ. जसविंदर सिंह ने छात्राओं में विज्ञान की रुचि एवं जागरूकता हेतु अपने प्रयोगों के माध्यम से प्ररित किया एवं विज्ञान का गणित के साथ संबंध विषय पर जानकारी दी।

इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पेंटिंग, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, साइंस मॉडल, गायन और नृत्य सहित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इसमें जालंधर शहर के 20 स्कूलों से कुल 125 छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. राखी मेहता, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. सुशील कुमार, श्रीमती रिशव, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती अमनप्रीत, सुश्री गुंजन और सुश्री वनिता ने निभाई।

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में श्री महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आयुषी ने पहला स्थान, यूनाइटेड क्रिश्यिन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गूंज ने दूसरा स्थान, शिव देवी गल्र्स हाई स्कूल की सोनाक्षी और वैष्णवी और साईं दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रोनिश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संत रघबीर सिंह एआईएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लक्ष्य ने पहला, लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल की तरुणा ने दूसरा और एएन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भावना और दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वंश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

रंगोली प्रतियोगिता में लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल के राजा राम और धारा ने पहला, साईं दास एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रोहित और आशीष ने दूसरा और शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की भाविका और निधि शर्मा और संत रघबीर सिंह एआईएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

साइंस मॉडल प्रतियोगिता में दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अविका और मनिका ने पहला स्थान हासिल किया, शिव देवी गल्र्स हाई स्कूल की जानवी और कीर्ति ने दूसरा, स्कूल ऑफ एमिनेंस के लवप्रीत और कुणाल ने तीसरा स्थान हासिल किया और ए. एन. गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सुमित और राहुल ने सांत्वना पुरस्कार जीता।

गायन प्रतियोगिता में सेंट सोल्जर स्कूल के अंशुमन और दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की धनु दोनों ने पहला पुरस्कार जीता, शिव देवी गल्र्स हाई स्कूल की जपनीत कौर ने दूसरा पुरस्कार जीता और शिव पार्वती जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जैसिका ने तीसरा पुरस्कार जीता।

नृत्य प्रतियोगिता में दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशी ने पहला, शिव देवी गल्र्स हाई स्कूल की रूपसंदीप कौर ने दूसरा और गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की कोमल ने तीसरा पुरस्कार जीता।

ओवर ऑल ट्राफी दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हासिल की। मंच का संचालन सुश्री रश्मि सेठी और सुश्री सुकृति शर्मा ने किया।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel