Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के दिशा-निर्देश अधीन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के संरक्षण में स्नातकोत्तर पंजाबी विभाग की पंजाबी साहित्य सभा की ओर से गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी सप्ताह मनाया गया।
जिस अधीन पंजाबी साहित्य सभा की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, रचना और शहीदी विषय पर विशेष संभाषण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध सिक्ख चिंतक एवं विचारक प्रो. डॉ. सेवक सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. नवरूप कौर, श्रीमती कुलजीत कौर एवं डॉ. मनदीप कौर अध्यक्ष पंजाबी साहित्य सभा की ओर से ग्रीन प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. सेवक सिंह ने गुरू तेग बहादुर जी की शहीदी की सार्थकता, मानवतावादी विचारधारा, औरंगजेब की नीतियों के तथ्य सांझा किए।
उन्होंने आधुनिक युग के साथ शहीदी एवं मानवता को जोड़ते हुए छात्राओं को सकारात्मकता को धारण करने की प्रेरणा दी। समापन में श्रीमती सतिंदर कौर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. संदीप कौर, श्रीमती सुखविंदर कौर, सिमरन, अमनप्रीत, मनदीप कौर भी उपस्थित रहे।
इसी शृंखला में दूसरा कार्यक्रम पंजाबी साहित्य सभा, पंजाबी विभाग, हिन्दी विभाग एवं इतिहास विभाग की ओर से गुरु तेग बहादुर जी पर श्लोक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता हेतु निर्णायक की भूमिका श्रीमती दीपशिखा, कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा, डॉ. ज्योति गोगिया हिन्दी विभागाध्यक्षा व डॉ. संगीता अरोड़ा कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा ने निभाई।
इस प्रतियोगिता में निशा और जसलीन कौर ने प्रथम स्थान, सोफिया और अमनदीप ने दूसरा स्थान, निधि, प्रीति व महकप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
तीसरे दिन हिन्दी विभाग की ओर से डॉ. तनूजा तनु, वरिष्ठ संपादक, पंजाब केसरी से उपस्थित रही जिन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं और धर्म रक्षा हेतु दी शहीदी पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।
हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया ने प्लांटर भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
श्रीमती पवन कुमारी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर आभार व्यक्त किया। डॉ. दीप्ति धीर भी इस अवसर पर उपस्थित रही। इस उपलक्ष्य में चौथा कार्यक्रम इतिहास विभागाध्यक्षा श्रीमती प्रोतिमा मंडेर के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ।
इसके अन्तर्गत लाईफ एंड फिलासफी आफ गुरु तेग बहादुर जी विषय पर विशेष ऑनलाइन प्रोग्राम करवाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कुणाल एसोसिएट प्रो. डीएवी कालेज जगराओं उपस्थित रहे।
उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को मुख्य रखते हुए छात्राओं के साथ परमात्मा पर विश्वास, प्यार एवं इंसानियत इत्यादि भावों को सांझा किया।
इसी शृंखला में पंजाबी साहित्य सभा, हिन्दी विभाग एवं इतिहास विभाग की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, रचना और शहीदी विषय पर क्विज प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें पलक ने प्रथम, कोमलप्रीत कौर ने द्वितीय व सिमरनजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या डॉ. एकता खोसला द्वारा समय-समय पर विभिन्न मुख्यातिथियों को प्लांटर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया व विजित छात्राओं को बधाई दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु जी की शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी।
उन्होंने पंजाबी विभाग, पंजाबी साहित्य सभा, हिन्दी विभाग एवं इतिहास विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी व भविष्य में भी ऐसे आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. नवरूप कौर ने प्राचार्या डॉ. एकता खोसला को इन आयोजनों के संबंध में दिए गए प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी विभाग इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित व उत्साहित करेगा।
——————————————————-











ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











