Prabhat Times

Bathinda बठिंडा। (hmel Guru Gobind Singh Refinery celebrated Republic Day with great enthusiasm) एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड गुरू गोबिंद सिंह रिफाइनरी की तरफ से गणतंत्र दिवस बेहद हर्षोउल्लास व उत्साहवर्धक माहौल में मनाया गया।

एचएमईएल टाउनशिप में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया।

समागम के दौरान ए एस बासु, सीओओ एचएमईएल ने देश की उन्नती में उर्जा क्षेत्र के महत्व व उसमें एचएमईएल के योगदान पर प्रकाश डाला।

उन्होनें बताया कि कैसे पॉलीप्रॉपलीन के क्षेत्र में एचएमईएल की तरफ से लाई नई उद्योगिक क्रांति की बदौलत नए कीर्तीमान स्थापित किए गए हैं।

उद्योग के साथ सामाजिक सारोकार में भी एचएमईएल की तरफ से डाले जा रहे योगदान पर उन्होंने प्रकाश डाला।

समागम में मिलेनियल स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित ग्रुप सोंग, कविता गायन के जरिए सबको देश भक्ति का संदेश दिया।

सुरक्षा टीम की तरफ से रस्सा कसी के मुकाबले करवाए गए, जिसमें कर्मचारियों ने अपने जोहर दिखाए, जिसमें बेहद उत्साह के साथ सभी ने हिस्सा लिया।

समागम के दौरान कृष्ण टुटेजा, वाइस प्रेजिडेंट, ऑपरेशन, रमेश चुघ, वाइस प्रेजिडेंट, टेक्निकल, के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थिति हुए।

कार्यक्रम की शुरूआत ए एस बासु] सीओओ, एचएमईएल ने ध्वजारोहन से की।

इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया व सुरक्षाकर्मियों ने मार्च पास्ट के साथ उन्हें सलामी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बासु ने कहा कि गणतंत्र दिवस भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए एचएमईएल गुरू गोबिंद सिंह रिफाइनरी एक कंपनी के रूप में उद्योग और समाज के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही है।

गुरू गोबिंद सिंह रिफाइनरी प्रदेश में सबसे बडी इनवेस्टमेंट व उद्योगिक इकाई होने के साथ साथ नार्थ इंडिया की तेल, गैस व पॉलीप्रॉपलीन की डिमांड को पूरा करने व प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी अहम रोल अदा कर रही है।

बासु ने कहा कि सामाजिक सारोकार में अपनी जिम्मेवारी को पहचानते हुए एचएमईएल गुरू गोबिंद सिंह रिफाइनरी आसपास के 46 गांव में स्कूली शिक्षा का विकास, इनफ्रास्टरक्चर व महिला सशक्तिकरण के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुप बना महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करवाने में भी एचपीसीएल मित्तल फाउंडेशन के जरिए अहम रोल अदा कर रही है।

इसके तहत अब तक 46 गांव में 481 एचएसजी स्थापित किए गए, जिससे 4900 महिलाएं जुडकर स्वरोजगार कमा रही हैं।

वित्त वर्ष में 9 हजार छात्रों के लिए वर्दी, शर्ट, सूट और 17,500 छात्रों के लिए स्कूल बैग बनाने का काम इन्हीं 25 सैल्फ हैल्प ग्रुप को सौंपा गया। इससे इन ग्रुपस के लिए आय के स्त्रोत पैदा होंगे।

——————————————————————————-

देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब


देखें वीडियो –  डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश

——————————————————————————–

Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

——————————————————————————–

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1