Prabhat Times

Shimla शिमला। (himachal government crisis governor floor test cm sukhvinder sukhu) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वर के सामने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि उन्होंने अभी राज्यपाल को कोई इस्तीफा नहीं दिया है.

अगर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देते हैं, तो आज बजट पास नहीं हो पाएगा.

इससे सरकार के सामने संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है.

सूत्रों ने बताया कि आज शाम तक सुक्खू औपचारिक तौर पर इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं.

मंत्री और विधायकों की नाराजगी के बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कांग्रेस ऑब्जर्वर्स से अपने इस्तीफे की पेशकश की है

अब इस पर कांग्रेस हाईकमान फैसला लेगी। सूत्रों के मुताबिक, शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जा सकता है।

कांग्रेस ऑब्जर्वर्स भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार राज्यसभा चुनाव में मंगलवार को हुई क्रॉस वोटिंग के बाद हालात संभालने हिमाचल पहुंचे हैं।

सूत्रों ने बताया कि कुछ विधायकों ने प्रियंका गांधी से फोन पर बात कर सीएम सुक्खू के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

बुधवार को सुबह 11 बजे मंत्री विक्रमादित्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपमानित करने का आरोप लगाकर पद से इस्तीफा दिया था और कहा- गेंद अब आलाकमान के पाले में है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि हिमाचल में 25 विधायक वाली भाजपा, 43 विधायकों के बहुमत वाली कांग्रेस को चुनौती दे रही है। साफ है, वो खरीद-फरोख्त पर निर्भर है।

सुक्खु का बड़ा ब्यान

हिमाचल में मचे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है।

सीएम ने इस्तीफा देने की खबरों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है।

सीएम ने दावा किया है कि उनकी सरकारी पूरे पांच साल चलेगी। मैं एक योद्धा हूं, मैं झुकूंगा नहीं।

कुछ भाजपा विधायक हमारे संपर्क में हैं। हिमाचल में यह सब भाजपा द्वारा बनाया गया नाटक है।

इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि पता नहीं यह खबर कहां से आई।

मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी।

इस्तीफे की अफवाह भाजपा फैला रही है। वे सोच रहे होंगे कि इससे कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है, जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएंगी।

विधायक राणा ने की थी सीएम पद से हटाने की मांग

चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने भी कांग्रेस हाईकमान से सुक्खू को CM पद से हटाने की मांग की थी।

इस बीच, हिमाचल विधानसभा स्पीकर ने भाजपा के 15 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया है।

इनमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। विधानसभा में भाजपा मेंबर्स को बाहर करने के लिए मार्शल बुलाए जाने पर हंगामा हुआ।

इस्तीफा देने वाले विक्रमादित्य CM पद के दावेदार

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं।

विक्रमादित्य ने कहा, “चुनाव स्वर्गीय पिता वीरभद्र के नाम पर लड़ा गया। चुनाव जीता।

उनकी मूर्ति के लिए 2 गज जमीन सरकार नहीं दे पा रही है। सरकार रहे ना रहे, फर्क नहीं पड़ता। अब हम हालात देखकर आने वाले दिनों में फैसला लेंगे।”

क्या बोले डीके शिवकुमार?

इस बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार शिमला पहुंच रहे हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देशानुसार मैं हिमाचल प्रदेश पहुंच रहा हूं.

किसी भी अफवाह में शामिल होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जो जनादेश उन्हें दिया गया है, उसका पालन करेंगे.

उन्होंने आगे कहा, ”हालांकि, जिस बात पर सवाल उठाया जाना चाहिए और चिंता करनी चाहिए वह है सत्ता हासिल करने के मामले में बीजेपी किस हद तक जा रही है.

बीजेपी जानबूझकर लोकतंत्र और सार्वजनिक जनादेश को कुचलने का प्रयास कर रही है.”

———————————————————————–

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1