Prabhat Times
Mumbai मुंबई। धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है. जहां उन्होंने बेटियों के साथ पूरी फैमिली की तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही धर्मेंद्र को खोने का दर्द भी बयां किया. चलिए दिखाते हैं आखिर हेमा ने क्या कहा है.
बीते सोमवार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया. करीब 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ा.
धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद उनकी दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
गुरुवार को हेमा मालिनी ने एक्स पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने धर्मेंद्र को अपना दोस्त, मार्गदर्शक, प्यारा पति और अपनी दोनों लाडलियों का बेस्ट पिता बताया.
ये पोस्ट बयां करता है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का रिश्ता कितना गहरा था. दोनों बेशक अपने अपने कामकाज में बिजी रहे हो लेकिन हमेशा एक दूसरे की ढाल बनकर खड़े रहे हैं.
धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट
हेमा मालिनी ने 27 नवंबर को धर्मेंद्र की तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया. वह लिखती हैं, ‘धरम जी, आप मेरे लिए बहुत कुछ थे.
प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा-अहाना के दुलारे पिता, एक दोस्त,फिलॉसफर, गाइड, कवि और मेरे लिए सबकुछ थे.
वह मेरे हर अच्छे-बुरे दौर में मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने अपने सिंपल और मिलनसार अंदाज से मेरी पूरी फैमिली का दिल जीत चुके थे.
वह सभी के साथ अपनापन और प्यार जताते थे. पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनकी कामयाबी और योगदान को सदा याद रखेगी.’
हेमा मालिनी ने बयां किया दर्द
हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में धर्मेंद्र को खोने का दर्द भी बयां किया. उन्होंने लिखा, ‘आपके जाने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
आपके जाने से जो मेरी जिंदगी में खालीपन आया है वह कभी नहीं भर पाएगा. हमारा सालों का साथ था. अब मेरे पास सिर्फ यादें रह गई है. वो यादें जिन्हें मैं हमेशा अपने दिल में बसाए रखूंगी.’
पूरी फैमिली फोटो
इस पोस्ट के अलावा हेमा मालिनी ने एक पोस्ट और किया. जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ अपनी पूरी फैमिली का रिश्ता और बॉन्ड दिखाया. जहां हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की कुछ प्यारी तस्वीरें हैं तो दोनों की बेटियां भी दिख रही हैं.
धर्मेंद्र संग हिट थी हेमा की जोड़ी
हेमा मालिनी की ये पोस्ट देखकर फैंस भावुक हो गए हैं. दोनों की एडोरेबल जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया था.
फिल्म शोले में उनकी केमिस्ट्री सबसे दमदार लगी. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देओल फैमिली ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी है. इसमें फैमिली, फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल होकर ‘हीमैन’ की लीगेसी को याद करेंगे.
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–












