Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (haryana punjab weather temperature dropped heavy fog) हरियाणा और पंजाब में धुंध कहर बरपा रही है. वहीं ठंड ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

हरियाणा में मंगलवार को अत्यधिक कोहरा छाने से विजिबिलिटी पांच मीटर से नीचे चली गई.

इसके अलावा पंजाब का हाल तो हरियाणा से बुरा दिखाई दिया.

सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, बरनाला, लुधियाना, जालंधर, मोगा समेत कई जिलों में विजिबिलिटी घटकर शून्य तक पहुंच गई.

मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा के अंबाला जिले में घना कोहरा पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

जिसमें कहा गया है कि वाहन उतनी तेजी से ही चलाया जाए जितनी स्पीड पर कंट्रोल किया जा सके. कोहरे की वजह से 19 ट्रेनें भी लेट चल रही है.

वहीं दूसरी तरफ इस घने कोहरे का गेहूं की फसल को फायदा मिल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पंजाब में बहुत घनी धुंध के लिए रेड अलर्ट जारी

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बुधवार को पंजाब में बहुत घनी धुंध होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार धुंध काफी ज्यादा रहेगी।

जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि राज्य में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

मौसम विभाग ने लोगों काे सावधान रहने की सलाह दी है। सड़क पर निकलते समय वाहनों में फॉग लाइट प्रयोग करने की नसीहत दी है।

साथ कहा है कि जब तक ज्यादा जरूरी न हो तो घर से न निकले। साथ ही चेहरे को ढक कर रखने की कोशिश करें।

जालंधर रहा सबसे ठंडा

वहीं मंगलवार को जालंधर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया.

यहां का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया.

वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में घनी धुंध होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है.

वहीं कोहरे की वजह से सड़क पर वाहन रेंगते नजर आ रहे है.

यहीं नहीं मंगलवार को कोहरे की वजह से अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुआलालंपुर की 2 उड़ानें भी रद्द की गई.

जबकि दिनभर 27 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रि-शेड्यूल किया गया.

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक पंजाब में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1