Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Haryana New Liquor Policy 2024 price hike) हरियाणा में नई लीकर पॉलिसी बुधवार से लागू हो गई है.
ऐसे में अब प्रदेश में शराब के शीकौनों के लिए बुरी खबर है.
प्रदेश में शराब की कीमतों में इजाफा होगा. साथ ही बियर भी मंहगी हो गई है.
हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग में नायब सैनी सरकार ने प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी.
लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार ने चुनाव आयोग से इसकी मंजूरी ली थी और अब नई नीति लागू हो गई है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा में देसी शराब के दाम 5 रुपये रुपये तक बढ़ेंगे, जबकि बीयर की कीमत में भी 20 रुपये इजाफा हुआ है.
अंग्रेजी शराब की बोतल पर भी 5 फीसदी कीमतें बढ़ने जा रही है.
बता दें कि बार इम्पोर्टेड शराब को भी हरियाणा सरकार नीति के दायरे में लाई है.
नई नीति के अनुसार, तय होलसेल रेट पर 20 प्रतिशत लाभ ही लिया जा सकता है.
यानी शराब के ठेके पर होलसेल रेट से 20 फीसदी मुनाफे के साथ बोतल बेची जा सकती है.
उधर, होटल में बार का लाइसेंस होने पर संचालक अपने होटल के आसपास के तीन ठेकों से भी शराब खरीद सकते हैं.
हालांकि, शर्त है कि तीनों ही शराब के ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारक होने चाहिए.
हरियाणा की नई आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
वर्ष 2024-25 के लिए आईएमएफएल का अधिकतम मूल कोटा 700 लाख प्रूफ लीटर और देशी शराब के लिए 1,200 लाख प्रूफ लीटर होगा.
आईएमएफएल और देशी शराब के लिए 2023-24 में शुरू की गई क्यूआर कोड आधारित ट्रैक और ट्रेस प्रणाली को आयातित विदेशी शराब पर भी लागू किया जाएगा.
कारोबार को सुचारू बनाने के लिए विभाग आयातित शराब ब्रांडों की न्यूनतम खुदरा बिक्री कीमतें तय करेगा.
टारगेट से ज्यादा हो रही बिक्री
सरकार हर साल नई एक्साइज पॉलिसी लागू करती है। कुछ एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई जाती है।
इस बार सरकार चाहती है कि शराब की बिक्री से ज्यादा रेवेन्यू आए, इसलिए सरकार ने फीस में बढ़ोतरी की है।
बियर और वाइन की कीमतों में भी 2 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
फरीदाबाद की बात करें तो यहां कुल 115 जोन हैं। प्रत्येक जोन में दो शराब के ठेके होते हैं।
एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से 97 जोन के ठेके छोड़ दिए गए हैं। बाकी बचे हुए 18 जोन के ठेके भी जल्द छोड़ दिए जाएंगे।
2023-24 में हुई इतनी कमाई साल 2022-23 के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार ने ठेकों से राजस्व की कमाई का टारगेट 471 करोड़ रुपये रखा था, जबकि आय उससे कहीं अधिक 558 करोड़ रुपये की हुई थी।
2023-24 में 760 करोड़ रुपये के टारगेट से ज्यादा 922 करोड़ की बिक्री हो चुकी है।
यानी शराब पीने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
अब 2024-25 का टारगेट सरकार ने 813 करोड़ रुपये तय किया है।
वैसे अधिकारियों की मानें तो इस टारगेट को पार करके एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का रेवेन्यू इस साल हासिल हो सकता है।
———————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- दो साल का इंतज़ार खत्म! Prime Video पर इस दिन धूम मचाएगी ‘Mirzapur 3’
- CBSE ने किया अलर्ट, इस बात का ध्यान रखें स्टूडेंटस और पेरेंटस
- छात्रों की एडमिशन को लेकर UGC का बड़ा फैसला
- फिर बजा चुनावी बिगुल, इस दिन होंगे जालंधर वेस्ट सीट पर उप चुनाव
- DGP Gaurav Yadav ने IG, CP, SSP से लेकर SHO तक को दिए ये सख्त आदेश
- कमिश्नरेट जालंधर में बड़ा फेरबदल! इतने SHO ट्रांसफर
- SGPC का सख्त आदेश! गोल्डन टेंपल में श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे ये काम
- एक्शन में Congress! Navjot Sidhu की इस पद से छुट्टी, जसबीर डिंपा को दी बड़ी जिम्मेदारी
- बड़ी खबर! इस अवैध निर्माण को लेकर फिर चर्चा में Jalandhar West
- जालंधर के इस MLA के भतीजे की कनाडा में मौत, सामने आई ये वजह
- Punjab : बागियों पर कांग्रेस का एक्शन शुरू, इस पूर्व MLA को पार्टी से निकाला
- जालंधर – चन्नी जीते लेकिन खुद को ‘गेम चेंजर’ मान रहे इन नेताओँ की जमानत तक ज़ब्त
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें