Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। इस समय की बड़ी खबर जालंधर में है। जालंधर के मशहूर अग्रवाल ढाबे में छापा पड़ा है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीमों द्वारा ढाबा और ढाबा संचालकों के निवास पर सर्च की जा रही है।
बताया जा रहा है कि रेड टीम में सीजीएसटी के अधिकारी भी मौजूद हैं। फिलहाल इस बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि ढाबा संचालकों द्वारा टैक्स में चल रही कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सर्च ऑपरेशन प्लान किया गया।
आज अचानक जीएसटी विभाग की विभिन्न टीमों ने ढाबे में सर्च शुरू की। अधिकारियों और सर्च टीम के पहुंचते ही ढाबा बंद कर दिया गया।
एक टीम ढाबा संचालकों के घर भी सर्च कर रही है। पता चला है कि जांच अधिकारियों द्वारा सारा रिकार्ड चैक किया जा रहा है।
चर्चा तो यहां तक है कि कैश रिकवर किया गया है, लेकिन अधिकारिक तौर पर जानकारी विभाग द्वारा सांझा नहीं की गई है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सर्च पूरी होने पर ही जानकार सांझा की जाएगी।
इसी बीच मौके पर जीएसटी अधिकारी ने रेड की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्च जारी है। काफी कैश और दस्तावेज मिले हैं। चैक किए जा रहे हैं। सर्च पूरी होने के पश्चात जानकारी सांझी की जाएगी।
——————————————————-












ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











