Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (govt planning to replace old ac at below market price or at big discount) ऊर्जा मंत्रालय एक खास प्लान पर काम कर रहा है।

इसके तहत लोगों को उनके 10 साल से पुराने AC (एयर कंडीशनर) बदलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उन्हें नए 5-स्टार रेटिंग वाले, बिजली बचाने वाले AC बाजार से कम दाम पर मिलेंगे।

इस योजना से जुड़े लोगों ने ये जानकारी दी है। इसे लेकर कई प्रस्तावों पर फिलहाल विचार चल रहा है।

इनमें से एक ये है कि ग्राहक अपने पुराने AC को सरकार या कंपनियों द्वारा नियुक्त किए गए अधिकृत e-waste पार्टनर के पास जमा करा सकेंगे।

ऐसा करने पर उन्हें अपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी (discom) से खरीदे जाने वाले नए AC पर छूट मिलेगी।

सूत्रों ने बताया कि नए AC की कम कीमत भारी मात्रा में खरीदारी और बोली लगवाकर हासिल की जाएगी।

ये तरीका बिलकुल उजाला स्कीम जैसा होगा, जिसके तहत पिछले दस सालों में बिजली कंपनियों के जरिए 368.7 मिलियन LED बल्ब बाटे गए हैं।

इस योजना पर एक और तरीका जिस पर सोच-विचार हो रहा है। वह यह है कि कंपनियां पुराने AC के बदले ज्यादा ‘स्क्रैपेज वैल्यू दें।

इसके बदले सरकार उन्हें ‘इंसेंटिव’ दे सकती है। ऐसे में ग्राहक नए AC बाजार भाव पर सीधे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

रेटिंग्स पर नियम बदलने की प्लानिंग

केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने पिछले हफ्ते AC बनाने वाली बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

इन लोगों ने बताया कि मंत्रालय ने नियमों पर चर्चा करने के लिए एक इंटरनल कमिटी बनाई है।

Blue Star के एमडी त्यागराजन ने कहा कि देश में करीब 5 करोड़ ऐसे AC हैं जो 10 साल या उससे ज्यादा पुराने हैं।

त्यागराजन के मुताबिक आम तौर पर ग्राहक अपने पुराने AC या तो दूसरे कमरे में लगा देते हैं या फिर एक्सचेंज में किसी दुकान को बेच देते हैं, जिनका दोबारा इस्तेमाल होता है।

मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) AC के एफिशिएंसी नॉर्म्स को हर दो साल में बदलने की प्लानिंग कर रहा है। अभी ये बदलाव 3-4 साल में होते हैं।

अगली बार रेटिंग को और सख्त करने का प्लान 2026 में है और फिर 2028 में एक और बदलाव होगा।

आखिरी बार नियमों में बदलाव जुलाई 2022 में किया गया था हालांकि, इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा इतनी जल्दी-जल्दी रेटिंग बदलने के खिलाफ है।

इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हर बार रेटिंग बदलने से इंडस्ट्री को नुकसान होगा।

हालांकि त्यागराजन का कहना है कि इससे AC की एनर्जी एफिशिएंसी करीब 10% बेहतर होगी, लेकिन साथ ही कीमतें भी 5-7% तक बढ़ जाएंगी।

कूलिंग की तैयारी

क्या है प्लान – ऊर्जा मंत्रालय 10 साल से ज्यादा पुराने AC को बदलकर नए 5-स्टार एनर्जी एफिशिएंट AC लगाने की योजना पर काम कर रहा है।

क्या होगा फायदा – इस योजना के तहत ग्राहकों को नए AC बाजार से कम कीमत पर दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बड़े AC निर्माताओं से इस मसले पर चर्चा की।

क्या है सुझाव – कंपनियों का मानना है कि पुराने AC को दोबारा इस्तेमाल करने के बजाय उन्हें स्क्रैप करना और नए ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट AC खरीदना ही बेहतर है।

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1