Prabhat Times
जालंधर। (Government offices and educational institutions in Jalandhar will remain on holiday on 9 September) 9 सितंबर को जिला जालंधर के सरकारी दफ्तर और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ये आदेश डी.सी. जसप्रीत सिंह ने दिए हैं।
श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मेले के दिन सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानो में छुट्टी का ऐलान किया है।
बता दें कि श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल का वार्षिक मेला जालंधर में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन देश विदेश से आए श्रद्धालु बाबा सोढल के दर्शन करते हैं।
मेले का शुभारंभ विधिवत रूप से 9 सितंबर को है, लेकिन श्रद्धालु एक दिन पहले से ही बाबा सोढल मंदिर पहुंचना शुरू कर देते हैं। अनुमान के मुताबिक तीन चार दिन में लाखों श्रद्धालु मंदिर में बाबा जी के दर्शनों को आते हैं।
लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाएं देने तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
इसके लिए डीसी जसप्रीत सिंह ने जिला जालंधर में सभी सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में 9 सितंबर के लिए छुट्टी का ऐलान किया है।
इस दिन मंदिर परिसर के आसपास की मीट, अंडा, शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14