Prabhat Times

जालंधर। सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली रोड, जालंधर की अल्मनाई एसोसिएशन द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव मनाया जा रहा है।

यह प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्कूल परिसर में किया जाएगा।

अल्मनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस.पी.एस. ग्रोवर ने बताया कि यह समारोह ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के 150 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा का प्रतीक है।

वर्ष 1872 में स्थापित यह संस्थान शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों के माध्यम से पीढ़ियों को संवारते हुए समाज में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है।

इस समारोह में जालंधर के मेयर श्री वनीत धीर जी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि जालंधर सेंट्रल के चुनाव प्रभारी श्री नितिन कोहली विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, अजित समूह समाचार पत्रों के मुख्य संपादक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

समारोह का एक विशेष आकर्षण सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और इस विद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्र सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति होगी।

एक अल्मनाई के रूप में उन्होंने आयोजन की तैयारियों में सक्रिय सहयोग दिया है और संस्थान की विरासत को सशक्त बनाने वाली पहलों का निरंतर समर्थन करते आ रहे हैं।

अपने भाव व्यक्त करते हुए सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “इस संस्थान ने मेरे जीवन के मूल्यों और दृष्टिकोण की नींव रखी।

एक पूर्व छात्र के रूप में इस प्रतिष्ठित विद्यालय की 150 वर्षों की यात्रा से जुड़ना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है।

यह आयोजन उन शिक्षकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया और उन पीढ़ियों को सम्मान है जिन्होंने विद्यालय का नाम गौरव के साथ आगे बढ़ाया।”

इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए डॉ. एस.पी.एस. ग्रोवर ने कहा, “150 वर्ष पूर्ण होना केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि उत्कृष्टता, समर्पण और इस संस्थान की अटूट भावना का उत्सव है।

यह अवसर उन शिक्षकों, अल्मनाई और विद्यार्थियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करता है जिन्होंने दशकों से विद्यालय की मजबूत नींव रखी है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel