Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (Government gave Diwali gift to employees and farmers) केंद्र सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसलों को मंजूरी दी है.
किसानों को मोदी सरकार ने दिवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है. सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ा दी है. साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया है.
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए अहम ऐलान करते हुए 2025-26 सीजन के लिए रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
इस फैसले के तहत अलग-अलग फसलों के MSP में वृद्धि की गई है, जिससे किसानों को उनकी फसलों के बेहतर दाम मिल सकेंगे.
नए अधिसूचना के अनुसार
गेहूं का MSP 2,425 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹2,275 था।
जौ का MSP 1,980 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹1,850 था।
चना का MSP 5,650 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹5,440 था।
मसूर (लेंस) का MSP 6,700 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹6,425 था।
सरसों का MSP 5,950 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹5,650 था।
कुसुम (सफ्लॉवर) का MSP 5,940 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले ₹5,800 था।
सरकार का यह कदम किसानों को उनकी फसलों के उचित मूल्य दिलाने के मकसद से उठाया गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ा
देश के एक करोड़ के लगभग सरकारी कर्मचारियों का डीए हाइक हुआ है यानी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है.
इस तरह भारत सरकार ने करीब 49 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत यानी डीए और डीआर 3 परसेंट बढ़ाया है.
त्योहारी सीजन में सरकार के कर्मचारियों के लिए तो सरकार ने कम से कम बंपर खुशियों का इंतजाम कर ही दिया है.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 परसेंट बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है.
दिवाली से पहले एंप्लाइज का महंगाई भत्ता 50 परसेंट से बढ़कर 53 परसेंट हो गया है और आज की कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई है.
एरियर्स के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता
सरकारी एंप्लाइज और पेंशनर्स को इस बार अक्टूबर की सैलरी में खूब बढ़कर राशि मिलेगी क्योंकि महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा.
इसके चलते महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस और महंगाई राहत यानी डियरनेस रिलीफ दोनों का अधिकार रखने वालों को जुलाई से सितंबर तक के एरियर्स बढ़कर मिलेंगे.
इस बार सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए हाईक का अच्छा समय है क्योंकि अब से केवल 15 दिन बाद दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा.
सरकार ने दो और फैसले आज लिए
कैबिनेट के फैसले में कोस्टल शिपिंग बिल को भी मंजूरी मिल गई है.
इस बिल के जरिए कोस्टल शिपिंग बिल 2024 के जरिए तटीय इलाकों को कैसे फायदा पहुंचाया जाएगा, इसका ऐलान भी कैबिनेट ब्रीफिंग में किया जाएगा.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- भारत-कनाडा के बीच फिर बढ़ी तल्खी! भारत ने लिया ये सख्त फैसला
- NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा! जालंधर का रहने वाला है लॉरेंस का शार्प शूटर
- जम्मू कश्मीर में AAP का खाता खुला, केजरीवाल, भगवंत मान ने कही ये बात
- हरियाणा में BJP, जम्मू कश्मीर में होगी गठबंधन की सरकार
- पंजाब – CM Bhagwant Mann Cabinet मीटिंग में हुए ये अहम फैसले
- जालंधर देहात पुलिस को मिली सफलता! पंजाब के अपराधियों का हथियार सप्लायर अरेस्ट
- जालंधर में बड़ा हादसा! लोगों से टकराए दो बेकाबू घोड़े, एक घोड़े की मौत, कई लोग घायल
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें