Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Google Maps Flyover Alert Feature) Google Maps में एक फीचर का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं.

दरअसल कई बार Google Maps की वजह से लोग गलत फ्लाइओवर ले लेते हैं जिसकी वजह से काफी टाइम और फ्यूल कंज्यूम होता है.

क्योंकि अभी तक गूगल मैप्स आपको साफ तौर पर ये नहीं बताता कि कौन सा Flyover लेना है और कौन सा नहीं लेना. अब कंपनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

भारत में Google Maps के नए फीचर को जारी किया है.

ये फीचर्स फॉर व्हीलर्स वालों के लिए काफी यूजफुल साबित होंगे.

भारत में टोटल 6 नए फीचर्स को जारी किया है, जिनमें AI का इस्तेमाल किया है.

इसमें फ्लाई ओवर अलर्ट, EV चार्जिंग स्टेशन की इंफोर्मेशन, मेट्रो टिकट, इंसिडेंट रिपोर्ट जैसे नाम शामिल हैं.

कंपनी ने कहा कि इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को ज्यादा बेहतर एक्युरेसी मिलेगी.

Google ने बताया है कि यह नेविगेशन सिस्टम सबसे ज्यादा फॉर व्हीकर चालाकों को फायदा देगा.

भारत में कई फॉर व्हीलर यूजर्स को गूगल मैप्स संकरी सड़कों या कहीं की पतली सड़कों पर ले जाता है, जहां अक्सर कार फंस जाती हैं, या फिर फ्लाईओवर पड़ने की जानकारी नहीं मिलती है, तो वे रास्तों से भटक जाते हैं.

यह फीचर अभी 8 शहरों के लिए जारी किए हैं, जिसमें हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, इंदोर, भोपाल और भुवनेश्वर आदि के नाम हैं. आइए इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं.

मिलेगा Flyover alerts

भारत में कार चालते समय जब Google Maps का यूज करते, तो फ्लाइओवर के दौरान एक समस्या का सामना करना पड़ता है.

जब अनजान रास्तों पर होते हैं, तो फ्लाइओवर पर चड़ने या उतरने की जानकारी नहीं मिलती है.

ऐसे में वह मिस हो जाता है. ऐसे में गूगल मैप्स का यह Flyover Alerts काफी काम आ सकता है

EV Charging स्टेशन की इंफोर्मेशन

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, यहां अब बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कार और टू व्हीलर को खरीद रहे हैं.

ऐसे में गूगल मैप्स का EV Charging स्टेशन वाला फीचर्स यूजर्स के लिए बड़े ही काम का साबित हो सकता है.

इस फीचर के आने के बाद EV यूजर्स बड़ी ही आसानी अपने रूट पर आने वाले EV Charging स्टेशन की जानकारी मिलेगी.

Google Maps से भी खरीद सकेंगे मेट्रो टिकट

Google ने ONDC और Namma Yatri के साथ साझेदारी की है.

यह भारतीय यूजर्स  को मेट्रो टिकट खरीदने की सुविधा देगा. इसकी शुरुआती कोच्ची और चेन्नई से हो रही है.

इस फीचर की मदद यूजर्स गूगल मैप्स से ही टिकट खरीद सकेंगे और उसकी पेमेंट भी कर सकेंगे.

इसके लिए किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.

Incident की कर सकेंगे रिपोर्ट

Google ने Incident की रिपोर्ट करने के लिए भी एक फीचर दिया है.

इसकी मदद से यूजर्स कंट्रक्शन या फिर ट्रैफिक की रिपोर्ट कर सकेंगे.

इसके लिए एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा. दूसरों की रिपोर्ट भी कंफर्म भी कर सकते हैं.

यह अपडेट सभी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा, जिसमें Android, iOS, Android Auto और Car Play के नाम भी शामिल हैं.

पॉपुलर स्पॉट की दे सकेंगे जानकारी 

बहुत से लोग इंटरनेट या फिर गूगल मैप्स पर आसपास मौजूद किसी ऐसी लोकेशन की खोज करते हैं, जहां खाना अच्छा मिलता है, या फिर घूमने की अच्छी जगह है.

ऐसे में आप इन जगह को मार्क कर सकते हैं. ऐसे में इसका सजेशन दूसरों लोगों को भी दिखाएगा.

इसकी मदद से आप नई जगह खोज भी सकेंगे.

————————————————————–

काठमंडू में हादसा, उड़ान भरते वक्त प्लेन क्रैश, 19 की मौत, देखें वीडियो

——————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1