Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (golden temple was the target of pakistan indian army big disclosure) पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से दुनिया वाकिफ हो चुकी है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया
जिसको लेकर पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की।
पाकिस्तान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागीं, लेकिन भारतीय सेना ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को आसमान में ही बेदम कर दिया। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
समाचार एजेंसी के मुताबिक, 15 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से हमारे नागरिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की आशंका थी जिसमें स्वर्ण मंदिर जैसे धार्मिक स्थल भी शामिल थे। खुफिया जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण मंदिर पाकिस्तान का मुख्य लक्ष्य था।
शीर्ष सेना अधिकारी ने बताया कि हमने स्वर्ण मंदिर को हवाई रक्षा कवच प्रदान करने के लिए अतिरिक्त आधुनिक वायु रक्षा परिसंपत्तियां जुटाईं।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों सहित अन्य हथियारों से स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाकर हमला किया जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, जो ऐसे हमलों के लिए तैयार थी।
PAK ने स्वर्ण मंदिर को बनाया था निशाना
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 7-8 मई को अंधेरे में ड्रोन्स और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया।
हमें पहले से इसकी आशंका थी और हम पूरी तरह से तैयार थे। हमारे बहादुर और सतर्क सेना के हवाई रक्षा गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया।
स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधने वाले सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया और हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर को एक खरोंच भी नहीं आने दी।
बकौल रिपोर्ट, मेजर जनरल शेषाद्रि ने पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीओके के अंदर मौजूद 9 लक्ष्यों में से सात को भारतीय सेना ने विशेष रूप से नेस्तनाबूत कर दिया।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूर्ण सटीकता के साथ कई स्थानों को निशाना बनाया जिसमें मुरीदके और बहावलपुर जैसे क्षेत्र शामिल थे, जहां आतंकवादी संगठनों के मुख्यालय मौजूद हैं।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including the upgraded L-70 Air Defence Guns, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/acej4SgL3v
— ANI (@ANI) May 19, 2025
#WATCH | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says "Indian Army is a professional, righteous and responsible force which in spite of grave provocations, has always responded in a calibrated and measured manner. We target only terrorists in… https://t.co/AAJsOE4zqg pic.twitter.com/z95jbU24qK
— ANI (@ANI) May 19, 2025
———————————————————-
ये भी पढ़ें
- दिल थाम लें iphone लवर्स! ऐसा होगा iphone 17 pro
- पंजाब में शिक्षा क्रांति : आप के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के रिकॉर्ड परिणाम – CM मान, CM ने 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल छात्रों का किया सम्मान
- पंजाब पुलिस से बड़ी खबर! हरप्रीत मंडेर, स्वर्णदीप सिंह के सस्पेंशन आर्डर रद्द
- केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, गिरते ही हो गए दो टुकड़े
- पाकिस्तान PM का बड़ा कबूलनामा! 9-10 मई की रात भारत ने कर दिया था बुरा हाल
- जालंधर – नगर निगम के ATP सुखदेव वशिष्ठ अरेस्ट मामले में हुआ ये खुलासा
- ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की दिनदहाड़े ह=त्या, TikTok लाइवस्ट्रीम के दौरान मारी गोलियां
- युद्धविराम पर पाकिस्तान का बड़ा बयान… 18 मई तक रहेगा सीजफायर
- भारत-पाक के बीच सीज़फायर करवाने का डोनाल्ड ट्रंप का दावा ‘फुस्स’, ट्रंप ने अब खुद कही ये बात
- फिर थर्राया पाकिस्तान, इस बार वजह भारतीय आर्मी नहीं, जानें क्या हुआ
- हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! खुल गए सभी एयरपोर्ट, फ्लाइट शुूरू
- भारत-पाक सीज़फायर! 48 घण्टे में ऐसे लिखी गई सीज़फायर की स्क्रिप्ट, पढ़ें इनसाइड स्टोरी