Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। (shiv sena hindu leader home attack accused arrest) शिव सेना नेताओँ पर पैट्रोल बम से हमले में आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा करवाए गए थे।
ये खुलासा लुधियाना में पिछले 15 दिनों में शिव सेना के नेताओं के घरों पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले 4 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है।
जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इस स्लीपर सैल द्वारा विकास प्रभाकर की हत्या करवाई गई और कई हिंदू नेता इनके निशाने पर थे।
आतंकी संगठन के इन सदस्यो की गिरफ्तारी और शिव सेना नेताओ पर पैट्रोल बम से हमले की वारदात ट्रेस करने की जानकारी डीजीपी गौरव यावद ने ट्वीटर हैंडल पर दी।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि बब्बर खालसा ने पंजाब का माहौल खराब करने के लिए गरीब घर के बच्चों को अपने स्लीपर सेल बना रखा था।
इन्हीं स्लीपर सेल से पंजाब के अलग-अलग शिव सेना नेताओं पर हमले करवाए जा रहे थे।
16 अक्तूबर की रात शिव सेना नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर हुआ हमला और अब हरकीरत सिंह खुराना के घर पर हुआ हमला एक ही गैंग के सदस्यों ने किया है।
इन लोगों ने इस वारदात को अंजाम बबर खालसा के संचालक हरजीत सिंह उर्फ लाडी के काफी करीबी माने जाने वाले मनीष के कहने पर दिया था।
पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस गैंग का लवप्रीत फरार है।
चार आरोपियों की पहचान मनीष, रविंदर पाल सिंह, जसविंदर और अनिल के रूप में हुई है।
बबर खालसा ने ही करवाया था प्रभाकर का मर्डर
बीते साल नंगल में बाइक सवारों के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के नेता विकास प्रभाकर के मर्डर केस में भी पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उनके ही गैंग के सदस्यों ने हरजीत सिंह के कहने पर विकास प्रभाकर का मर्डर किया था।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कबूला कि वह चंद रुपयों की खातिर मनीष के कहने पर ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे।
कई हिन्दू नेते थे टारगेट
पुलिस कमिश्नर चहल ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने माना है कि उनके सरगना के निशाने पर कई और नेता भी है।
वह जिस भी नेता पर हमला करने या माहौल खराब करने के लिए पेट्रोल बम फेंकने के आदेश देते थे, वहां पर वह अंजाम देकर आते थे।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इन आरोपियों के बाकी कौन से और साथी पंजाब में सक्रिय है उनके बारे भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
बदमाशों के मोबाइल नंबर भी खंगाले जा रहे है ताकि हरजीत सिंह खालसा की लोकेशन पता चल सके।
सोशल साइट्स के जरिए कंटेक्ट में आए
पुलिस कमिश्नर चहल ने कहा कि आरोपी बबर खालसा से सोशल साइट्स के जरिए कॉन्टैक्ट में आए है।
आतंकी युवाओं को पैसों का लालच देकर सोशल साइट्स पर निशाना बनाते है। जो युवक पकड़े गए है इन पर नशा तस्करी जैसे कई मामले दर्ज है।
नीटा ने कई पत्रकारों को भेजी थी ईमेल
शुक्रवार (1 नवंबर) रात करीब 2 बजकर 45 मिनट में शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर हुए पेट्रोल बम से हमले का आतंकी कनेक्शन सामने आया है।
यह हमला पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंकी रणजीत सिंह उर्फ रणजीत नीटा ने करवाया है।
नीटा भारत में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है। रणजीत सिंह नीटा के प्रमुख हैंडलर फतेह सिंह बागी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
जिसमें कहा गया है कि ये सिर्फ वॉर्निंग थी, अगर सुधरोगे नहीं, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
ये जिम्मेदारी कई पत्रकारों को भेजी गई ईमेल के जरिए ली गई है। लुधियाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें