Prabhat Times
नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर (Gazipur Border) पर किसानों (Farmer) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं के बीच हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी से जुड़े एक नेता का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां एकाएक बवाल शुरु हो गया. बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि किसानों ने हंगामा और पथराव शुरू कर दिया. हालात इतने खराब होते गए कि बीजेपी नेता की गाड़ी को वहां से निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. किसान और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए. इस पूरे हंगामे में किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगाए. उनका कहना है कि बीजेपी नेता हमारे मंच पर आए थे और अपने नेता का स्वागत करने लगे थे, यह गलत है.
राकेश टिकैत ने दी धमकी
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मंच सड़क पर है तो इसका मतलब ये नहीं है कि मंच पर आ जाओगे, अगर मंच पर आना है तो बीजेपी छोड़कर आओ, लेकिन यह दिखाना कि हमने गाजीपुर के मंच पर भाजपा का झंडा फहरा कर कब्जा कर लिया, यह गलत है, ऐसे लोगों के बक्कल उधेड़ दिया जाएगा, प्रदेश में फिर कहीं भी नहीं जा सकते हैं, याद रख लेना. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर मंच पर झंडा लगाकर कब्जा करेंगे तो उनका इलाज करेंगे, हां मैं धमकी दे रहा हूं, मंच पर कब्जा करके किसी का स्वागत करेंगे, पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के लोग मंच पर कब्जा करना चाहते थे, अगर मंच इतना प्यारा है तो इस आंदोलन में शामिल हो जाओ, ऐसी बीमारी क्यों है.
‘किसानों पर लाठी डंडों से हमला किया गया’
वहीं भारतीय किसान यूनियन का कहना है, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाईवे के बीच मंच के पास भारी संख्या में इकट्ठे होकर किसी नेता के स्वागत के बहाने ढोल बजाकर आंदोलन विरोधी नारे लगाए, भाकियू कार्यकर्ताओं के मना करने लाठी डंडों से हमला किया, जिसमे किसान घायल हुए हैं.’ वहीं, अगले ट्वीट में भारतीय किसान यूनियन ने कहा, ‘भाजपा अब आंदोलन को हिंसा से तोड़ना चाहती है जिसका उदाहरण आज की गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा है, सभी किसानों से अनुरोध है इनके बहकावे में ना आएं और अपने आंदोलन को बचाए रखें.’
ये भी पढ़ें
- Punjab Congress कलह! राहुल ने किया “ईग्नौर” तो प्रियंका से मिले सिद्धू
- बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के पति का निधन
- Alert! सामने आया कोरोना संक्रमण का एक और साइड इफेक्ट
- पंजाब में फिर मिनी Lockdown Extend, इन लोगों को मिली थोड़ी राहत
- अरविंद केजरीवाल ने पंजाबवासियों के लिए किए तीन बड़े ऐलान
- ट्रेवल-टूरिज्म, हेल्थ सेक्टर सहित इन कारोबारियों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत
- अरविंद केजरीवाल ने पंजाबवासियों के लिए किए तीन बड़े ऐलान
- डिप्टी हत्याकांड! इस खतरनाक ग्रुप ने ली हत्या की जिम्मेदारी!
- CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, घर बैठे कर सकेंगे ये काम
- Whatsapp यूज़र्स के लिए बड़ी खबर!