Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (gautam gambhir says relieve me of my political duties) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है.

गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला लिया है. इससे साफ है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कर्तव्य मुक्त किए जाने की गुहार लगाई है.

गौतम गंभीर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.

मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!’

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके ट्वीट ने इस बात की ओर इशारा कर दिया.

यही वजह है कि उन्होंने सियासी दायित्वों से आजाद होने की अपील की है.

बता दें कि गौतम गंभीर ने 2014 में एक फाउंडेशन की नींव रखी थी. इस फाउंडेशन का उद्देश्‍य था कि दिल्‍ली में कोई भूखा न सोए.

इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए 2017 में दिल्ली के पटेल नगर में फाउंडेशन के माध्यम से सामुदायिक रसोई की स्थापना की गई.

फाउंडेशन की मुख्य परियोजना अर्धसैनिक शहीदों के अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचना और उनकी संपूर्ण शैक्षिक आवश्यकताओं का समर्थन करके उन्हें सशक्त बनाना है.

इसके अलावा, जीजीएफ पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता पैदा करने के लिए वंचित घरों की किशोर लड़कियों के साथ काम करता है, और शहर में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए पेड़ लगाकर दिल्ली को हरा-भरा बनाने का प्रयास करता है.

भारतीय जनता पार्टी, निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है.

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई मैराथन बैठक में करीब 16 राज्यों के लिए नामों पर विचार-विमर्श किया.

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पहली सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल हो सकते हैं.

2011 विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं गंभीर

गौतम गंभीर साल 2011 में विश्व चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं.

इतना ही नहीं, उन्होंने 2011 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से बड़ा योगदान दिया था.

गौतम गंभीर 147 वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 5238 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है.

पिछली बार गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे, मगर इस साल के लिए वह केकेआर से जुड़ गए हैं.

 

—————————————————————————-

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1