Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Free check-up camp for bone, joint, skin, nose, ear and throat patients at Tagore Hospital and Heart Care Center on Sunday, 1st December) स्थानीय टैगोर हस्पताल एवं हार्ट केयर सेंटर, बंदा बहादुर नगर महावीर मार्ग जालंधर में हड्डियों,जोड़ो, चमड़ी, नाक, कान,गले के रोगों का निशुल्क जांच शिविर 01दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अस्पताल परिसर में लगाया जाएगा।
डॉक्टर विजय महाजन, (प्रबंध निदेशक, टैगोर हॉस्पिटल एंड हार्ड केयर सेंटर) ने बताया कि इस दौरान हड्डियों व जोड़ो के विशेषज्ञ डॉ सौरव कोहली, लेजर एवं त्वचा रोग उपचार विशेषज्ञ डॉ रूबल धानुका और नाक, कान और गला रोगों के विशेषज्ञ डॉ शिशिर जैन रोगियों की निशुल्क जांच करेंगे।
बोन डेन्सिटी टेस्ट, सुनने की जांच के अतिरिक्त जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी।
इसके अतिरिक्त रोगियों की रोग जांच के लिए आवश्यक टैस्ट भी 50 प्रतिशत रियायती दर पर किए जाएगे।
इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ की टीम द्वारा रोगियों को अलग-अलग बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
इच्छुक अधिक जानकारी के लिए टैगोर हार्ट केयर सेंटर प्रबंधन से संपर्क कर सकते है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें