Prabhat Times
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया है। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि की है। प्रणब मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सोमवार सुबह ही प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी। फेफड़ों में इंजेक्शन के बाद से ही उनकी हालात बिगड़ती जा रही थी।
प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी।