Prabhat Times
नई दिल्ली। (Canda India Flight Ban) कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन की समयसीमा बढ़ा दी है. कनाडा के अनुसार, यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है.
ओटावा: कोविड के प्रसार को रोकने के लिए कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली सभी पैसेंजर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध 30 दिन और बढ़ा दिया है. अब ये प्रतिबंध 21 जून तक लागू रहेगा. इससे पहले ये प्रतिबंध 21 मई तक के लिए लगाया गया था. हालांकि यह बैन कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा ताकि वैक्सीन, पीपीई किट और अन्य आवश्यक सामानों की निरंतर शिपमेंट सुनिश्चित की जा सके. कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्गबरा ने इसकी घोषणा की.
परिवहन मंत्री उमर अल्गबरा ने कहा, “कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से यात्री उड़ानों पर अपने प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए बढ़ाकर 21 जून तक कर दिया है. इस साल 22 अप्रैल को पहली बार प्रतिबंध की घोषणा के बाद से आने वाले एयरलाइन यात्रियों के बीच कोविड संक्रमण में कमी देखी गई है.”
कनाडा-अमेरिका सीमा प्रतिबंध 21 जून तक बढ़ा
वहीं कनाडा ने अमेरिका से लगी सीमा पर गैर जरूरी यात्रा पर भी प्रतिबंध को 21 जून तक के लिए एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को ट्वीट किया, “आपके स्वास्थ्य की रक्षा और कोविड के प्रसार को सीमित करने के लिए, हम वर्तमान में और 30 दिनों के लिए उपायों को बढ़ा रहे हैं. हमारे दोनों देशों के बीच गैर जरूरी यात्रा 21 जून तक प्रतिबंधित है.”
कई दूसरे देश ने भी लगा चुके प्रतिबंध
कनाडा की तरह कई दूसरे देश भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं. संयुक्त अरब अमीरात ने भारत से सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर रखा है. ब्रिटेन में भी भारत से यात्रियों की एंट्री बंद है. बता दें, कनाडा संक्रमण की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. कनाडा में अब तक 13 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 25,111 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें
- आपकी गाड़ी का बढ़ेगा माइलेज!, सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव
- पंजाब में Student को एक माह के लिए Online Classes से भी छुट्टी
- DC ने दी Curfew में बड़ी राहत, अब इतने बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें
- सामने आया Black Fungus का ऐसा डरावना रूप की डाक्टर भी हैरान
- बड़ा हादसा! पंजाब के इस शहर में गिरा Airforce का मिग-21 विमान
- समाज सेवी संस्था एक नूर वेलफेयर सोसायटी ने लगाया Free Vaccination Camp
- पंजाब में भी Black Fungus की टैंशन, सरकार ने किया ये ऐलान
- केंद्र ने किया एलर्ट! संक्रमण रोकने के लिए दफ्तर, घरों में करें ये काम
- कोरोना महामारी के बीच कैप्टन अमरिंदर ने किया बड़ा ऐलान
- Corona Patient में अब दिखा ‘Black’ से भी घातक ‘Fungus’
- कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार आई Good News