Prabhat Times
Mohali मोहाली। पंजाब के मोहाली में बड़ी वारदात हुई है। मोहाली के सोहाना में दिन दिहाड़े कबड्डी मैच के बीच में फायरिंग हो गई। बोलेरो सवार लोगों ने गोलियां चलाईं।
इसमें कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास आए थे। इसी दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को शक है कि हमले में बंबीहा गैंग का हाथ है। इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-82 के मैदान में सामने आया। यहां कबड्डी का मैच चल रहा था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब कोच राणा बलाचौरिया को ग्राउंड से निकलते समय फोटो खींचने के बहाने बाइक सवारों ने रोका।
तभी बाइक सवारों में से एक ने कोच के चेहरे पर कपड़ा डालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में राणा बलाचौरिया को 6 गोलियां लगी, जिससे उसके मौत हो गई है।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस इलाके में लगे कैमरों को चेक कर रही है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई है।
घटना को लेकर यह फोटो सामने आया है, जिसमें जमीन पर घायल पड़ा युवक राणा बलाचौरिया बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गैंगस्टरों की इन्वॉल्वमेंट की भी जांच कर रहे
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने कहा कि सिर्फ खिलाड़ी को ही गोली लगी है। लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने 2-3 राउंड फायरिंग की। अभी रंजिश की वजह सामने नहीं आई है।
इसमें गैंगस्टर की इन्वॉल्वमेंट को लेकर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल अभी फोर्टिस में भर्ती है।
एसएसपी ने कहा कि हमें फायरिंग की सूचना मिली। यहां आने पर पता चला कि कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया को गोली लगी है। उस पर 4 से 5 फायर हुए।
हालांकि, उसे कितनी गोलियां लगी हैं, यह अभी नहीं कहा जा सकता। उसकी हालत क्रिटिकल है। एसएसपी ने कहा कि बोलेरो की बात भी सामने आई है, लेकिन गाड़ियां और भी हो सकती हैं।
बदमाश सेल्फी लेने के बहाने फैन बनकर उसके पास आए थे। गाड़ियां अभी बोलेरो की बात सामने आई है। मगर, लोगों ने बाइक पर भी कुछ लोगों को भागते देखा है।
हमलावर 3 से 4 होने की बात सामने आ रही है। सारे एंगल से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
देखें

फायरिंग के बाद टूर्नामेंट खेलने आए खिलाड़ियों में भगदड़ मच गई।

कबड्डी मैच देखने आए दर्शक भी फायरिंग के बाद मैदान में इधर-उधर भागते दिखे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR
- ऑस्ट्रेलिया में चोरी की बड़ी वारदात! जालंधर के अग्रवाल परिवार के घर से लाखों मिलियन डॉलर की 5 लग्ज़री कारें चोरी
- जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित होगा : मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला: 35 साल बाद जालंधर निगम को 1196 सफाईकर्मियों की मंजूरी
- जापान में भूकंप के भयानक झटके, सुनामी का अलर्ट
- डीजीपी गौरव यादव का सख्त एक्शन! डीएसपी बबनदीप सिंह सस्पेंड
- कांग्रेस ने ₹500 CR में CM पद बेचा तो वहीं मान सरकार पंजाब में लाए ‘₹500CR का निवेश
- लुधियाना में दर्दनाक हादसा! डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत, शवों के हुए टुकड़े-टुकड़े
- कनाडा में बर्फबारी बनी आफत! हाईवे पर धड़ाधड़ टकराईं कई कारें, देखें वीडियो
- एक वीडियो, तुरंत कार्रवाई: तुरंत शुरू हो गया रूका हुआ ये काम
- घर, गाडी खरीदना होगा आसान…रेपो रेट पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला
- पंजाब के जेलों में बनेगे ऐसे सेंटर, कैदियों को मिलेगा नया जीवन
——————————————-
————————————–











