Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (fire-on-doctor-in-jalandhar) कमिश्नरेट जालंधर में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। चोरी, सनैचिंग के साथ साथ अब लूट और दिन दिहाड़े फायरिंग की वारदातें आम हो चुकी हैं।

बेखौफ, अपराधी शहर में सरेआम वारदातें कर रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा जालंधर की पॉश अर्बन एस्टेट मार्किट में हुआ है।

सरेआम तीन अपराधियों ने किडनी अस्पताल के डाक्टर राहुल सूद पर फायरिंग कर दी। गोली डाक्टर सूद के पांव पर लगी।

अपराधियों का ईरादा क्या था, लूट, किडनेपिंग, पर्सनल रंजिश या कुछ और। ये जांच का विषय है, लेकिन दिन दिहाड़े हुई वारदात से शहरवासी दहशत में हैं।

जानकारी के मुताबिक किडनी अस्पताल के डाक्टर राहुल सूद निवासी जालंधर हाइटस-2 ने पुलिस को बताया है कि वे अस्पताल से घर जा रहे थे, रास्ते में अर्बन अस्टेट फेज़-2 में स्थित सुपर मार्किट में सामान लेने के लिए रूके।

वे वापस लौटे और कार मे बैठने लगे तो अचानक तीन बदमाशों ने घेर लिया। एक बदमाश ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और बाकी उनके साथ खींचतान करने लगे।

उनके विरोध करने पर खींचतान के दौरान बदमाशों ने गोली चला दी। गोली उनके पांव पर लगी। गोली चलने के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर कमिश्नरेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पता चला है कि पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिली है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है कि बदमाशों का मोटिव क्या था। वारदात ट्रेस करने के लिए हर ऐंगल पर जांच की जा रही है।

खैर, पुलिस वारदात ट्रेस भी कर लेगी, लेकिन दिन दिहाड़े हो रही गोलीबारी की वारदातों से शहरवासी दहशत में हैं।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel