Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (fire broke out victory procession in kolhapur) महाराष्ट्र के पश्चिमी क्षेत्र के चांदगढ़ तालुक के महागांव में नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शिवाजी पाटिल के स्वागत के दौरान एक दुर्घटना हो गई.
दरअसल, विधायक के स्वागत में गुलाल उड़ाया जा रहा था और इसी दौरान आग लग गई.
यह घटना तब हुई जब महिलाएं विधायक की आरती उतार रही थीं और उसी दौरान जेसीबी से गुलाल गिराया जा रहा था. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
देखें आग लगने वीडियो:-
Kolhapur, Maharashtra: A fire broke out during the welcome aarti of MLA Shivaji Patil. Gulal dropped from a JCB mixed with flames, injuring several people, including Patil pic.twitter.com/daUXg2f2Iz
— IANS (@ians_india) November 24, 2024
आरती करते समय लगी आग
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विधायक शिवाजी पाटिल की आरती उतारी जा रही थी.
तभी एक जेसीबी मशीन से गुलाल को हवा में उड़ाया गया.
लेकिन अचानक, गुलाल और आग के संपर्क में आने से आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई.
आग की चपेट में आकर कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि घायलों को गंभीर चोट नहीं आई
शिवाजी पाटिल 24134 वोट से जीते
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जा चुका है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला।
महाराष्ट्र की चांदगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल ने जीत हासिल की है।
उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेश पाटिल को 24134 वोटों से हराया है।
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जा चुका है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिला है.
वहीं, प्रदेश की चांदगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल ने जीत दर्ज की है.
शिवाजी पाटिल ने अपनी प्रतिद्वंदी एनसीपी के राजेश पाटिल को 24,134 वोटों से हराया था.
इस जीत के बाद उनका स्वागत धूमधाम से किया जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी.
23 नवंबर को वोटों की गिनती हुई. इस विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत हासिल हुई.
वहीं महाअघाड़ी को हार मिली. महायुति को कुल 236 सीटें मिलीं तो महाअघाड़ी के खाते में 48 गईं तो अन्य को महज 4 से संतोष करना पड़ा.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें