Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (fir registered against sahil bhatia om visa jalandhar) चर्चित ट्रेवल एजेंट ओम वीज़ा के कर्मचारी द्वारा सुसाइड मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।

पुलिस ने ओम वीज़ा के साहिल भाटिया और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने की है।

बता दें कि मशहूर ओम वीजा इमिग्रेशन कंपनी के जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित ऑफिस से कर्मचारी ने एजीआई बिल्डिंग में चौथी मंजिल से गिर कर मौत हो गई।

मृतक की पहचान जालंधर के रहने वाले गौरव के रूप में हुई है, जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

जब गौरव की मौत के बारे में पारिवारिक सदस्यों को पता चला तो उनके द्वारा जमकर हंगामा किया गया और ओम वीजा एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए गए।

पारिवारिक सदस्यों के अनुसार उन्हें करीब साढ़े 9 बजे फोन किया गया कि उनका बच्चा PIMS अस्पताल (पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में भर्ती करवाया गया है और अस्पताल आ जाएं।

जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि उसे मृत हालत में अस्पताल लाया गया था।

पारिवारिक सदस्यों ने कहा- ऐसा कैसे हुआ हमें नहीं पता, मगर हमारा बच्चा काफी परेशान था।

रोजाना उसे तंग किया जाता था। गौरव अक्सर कहता था कि मैं यहां पर नौकरी नहीं करना चाहता।

मगर आगे वह जान से मारने की धमकियां देते थे। ये आरोप पारिवारिक सदस्यों ने ओम वीजा कंपनी पर लगाए।

तीन साल से ओम वीजा के पास कार्यरत था गौरव

गौरव पिछले करीब तीन साल से ओम वीजा कंपनी के साथ कार्यरत था।

मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया था।

घटनास्थल से पुलिस ने सीसीटीवी भी कब्जे में लिया है। जिसमें गौरव बुरी तरह से नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है।

साहिल भाटिया पर केस दर्ज, – चौकी इंचार्ज

बस स्टेंड चौकी प्रभारी मेजर सिंह साहिल भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है।

चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि साहिल भाटिया के खिलाफ एफआईआर नंबर 188 में बीएनएस की धारा 108/3/5 के अधीन केस दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जांच की जा रही है। जांच के पश्चात ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

उधर, इस मामले में ओम वीज़ा कंपनी या साहिल भाटिया की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1