Prabhat Times
Mumbai मुंबई। (dharmendra health news) दिग्गज एक्टरधर्मेंद्र जिंदा हैं. कुछ समय पहले ही उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर चारों तरफ छा चुकी थीं. लेकिन इसी बीच बेटी ईशा देओल ने अपने पिता की मौत की खबरों का खंडन किया है.
इससे कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन की खबर आग की तरह फैल गई। वो कुछ दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.
सोमवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई है.
धर्मेंद्र एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने तकरीबन 65 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया. साल 1960 में उन्होंने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरा गांव मेर देश’, ‘लोहा’ जैसी फिल्मों में काम किया।
300 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव में हुआ था. इस छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर बनने का सफर तय किया. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और हार लोगों ने पर्दे पर उनकी अदाकारी पसंद की. उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.
धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं. वो लंबे समय से कई हेल्थ इशू से पीड़ित हैं. 31 अक्टूबर को भी धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
उस समय खबर आई थी कि वो रेगुलर चेकअप के लिए एडमिट हुए थे. हालांकि, अब एक बार फिर से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म
धर्मेंद्र पिछले साढ़े 6 दशकों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने ढेरों बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया है.
पिछले कुछ समय से वो अपनी एक अपमकिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं, जिसका नाम है ‘इक्कीस’.
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं.
अगस्त्य इसमें अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आने वाले हैं. अरुण खेत्रपाल को साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था.
कब रिलीज हो रही है इक्कीस?
ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
ये अगस्त्य की सिल्वर स्क्रीन डेब्यू फिल्म है. इससे पहले वो साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आर्चीज’ में दिखे थे. हालांकि, वो फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ‘इक्कीस’ उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म होगी.
——————————————————-













ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–










