Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(ferozepur ex-mla satkar kaur drug case arrest) पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर रूरल की पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके ड्राइवर वरिंदर कुमार को नशा तस्करी करते हुए काबू किया है।

उनसे 100 ग्राम हेरोइन मौके पर बरामद हुई है, जबकि 28 ग्राम हेरोइन घर से मिली है।

इस दौरान विधायक के ड्राइवर ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है।

उनके घर से एक लाख 26 हजार रुपए से अधिक की ड्रग मनी बरामद हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी वह नशे का आदि है। वहीं, एक औरत है उसे नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है।

साथ ही जब जांच आगे बढ़ी तो पूर्व फिरोजपुर की पूर्व विधायक का नाम सामने आया है।

इस दौरान उसने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी।

जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी। इसके बाद दो मोबाइल नंबरों पर पर सर्विलांस लगाया।

इसमें दो लोगों की भूमिका सामने आई। फिर उसने पुलिस कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है।

इसके बाद डील उसने आरोपी विधायक से डील तय हुई ओर पुलिस ने ट्रैप लगाया।

वह जब खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो पुलिस ने उसे काबू किया गया।

हालांकि इस दौरान उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

घर से पैकेटों में मिला कैश

विधायक को काबू करने के बाद पुलिस ने खरड़ सन्नी इनक्लेव स्थित उनके घर पर सर्च की। वहां पर 28 ग्राम चिट्‌टा पुलिस को मिला है।

एक लाख 56 हजार कैश मिला है। यह पैसे छोटे-छोटे पैकेटों में रखा हुआ था।

जिसे देखने से साफ लग रहा है कि यह नशे का पैसा है। क्योंकि 1000 और 1500 के पैकेट थे। कुछ गोल्ड भी बरामद हुआ है।

घर से मिली चार गाडियां, नंबर प्लेटें बरामद

आईजी सुखचैन सिंह ने बताया कि घर पर चार वाहन घर से मिले हैं। एक फॉर्च्यूनर कार, वेरना, BMW और एक अन्य शामिल हैं।

तीन गाड़ियों के नंबर हरियाणा व दिल्ली के थे। वहीं पांच नंबर प्लेट बरामद हुई हैं, जो कि इन गाड़ियों से अलग है।

इससे साफ है कि वह नशे के कारोबार में शामिल है। अभी तक इस आॅपरेशन की जांच चल रही है। अभी तक पुलिस की सर्च जारी है

 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1