Prabhat Times
Gurdaspur गुरदासपुर। (gurdaspur railway station 10 bombs found) पंजाब में गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान दस राकेट लांचर के बम मिले हैं।
राकेट लांचर के बम मिलने से स्टेशन और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे।
मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी अमृतसर से बुलाया गया। कुछ समय के बाद रेलवे पुलिस ने बम स्क्वायड टीम की सहायता से राकेट लांचर के बम को डिस्पोज कर दिया।
जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि कल देर शाम बरामद हुए सभी बम जंग लगी हालत में पाए गए हैं। सभी पूरी तरह से मिट्टी से सने हुए थे।
जिससे जाहिर होता है कि ये काफी पुराने है। अमृतसर से बम डिस्पोजल टीम और बस स्क्वायड टीमों ने सभी बमों को डिस्पोज कर दिया है।
बता दें कि, रेलवे के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पंछी कालोनी में पड़ती रेलवे की जमीन पर खुदाई की जा रही थी कि जमीन में दबे हुए यह बम नजर आए।
इस जगह पर काफी समय पहले सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों द्वारा कैंप बनाए गए थे। समझा जा रहा है कि राकेट लांचर के यह बम उन्हीं बीएसएफ की यूनिटों के ही थे।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें