Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Farmers protest 30 December Punjab complete bandh) किसानों ने हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग कर 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है। इस दौरान हाइवे, रेल यातायात, सरकारी व निजी संस्थान भी कंप्लीट बंद रहेंगे

बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

कल पंजाब बंद को लेकर जिलों में बैठक

वहीं, कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में बंद को लेकर बैठक होगी। इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे।

बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे।

गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार बंद की अपील की जा रही है

 किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमें कर्मचारी यूनियनों का भी समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा कि हमें हर संगठन से समर्थन मिल रहा है और हमने 30 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कल किसान गांवों में जाकर लोगों को पंजाब बंद के बारे में अपील करेंगे।

पंधेर ने कहा कि पूरे पंजाब में रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।

हमें नहीं लगता कि 3 करोड़ पंजाबियों को कहीं बंद करने की जरूरत पड़ेगी।

उनकी भावनाएं मोर्चे से जुड़ गई है और इसके लिए वे खुद को बंद करंगे।

उन्होंने कहा कि यह बंद मोदी सरकार को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर कर देगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है और सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।

डल्लेवाल की हालत नाज़ुक 

फसलों पर MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (गुरुवार) 31 वां दिन है।

उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बात भी नहीं कर पा रहे हैं। वह सिर्फ इशारों में ही संवाद कर रहे हैं।

सरकारी डॉक्टर भी करें टेस्ट

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक है।

उन्होंने 30 दिनों से कुछ नहीं खाया है।

यूपी की खाप भी आई समर्थन में

किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन 2.0 के पक्ष में उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी उतर आई हैं।

29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का वह पंचायतें भी हिस्सा बनेंगी।

इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था। वहीं, डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2 जनवरी को सुनवाई है

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1