Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (farmers march towards delhi 6 december msp demand) किसानों ने ऐलान किया है कि वे अब 6 दिसंबर को पैदल ही दिल्ली जाएंगे। सभी किसान सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक पैदल मार्च करेंगे और फिर जहां पांच बजेंगे वहीं रात रूकेंगे।

बता दें कि किसान आंदोलन 2.0 को शुरू हुए लगभग 9 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है.

अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई माह से प्रदर्शन कर रहे हैं।

शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान नेताओं ने इसका खुलासा किया।

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा है कि 6 दिसंबर को किसान पैदल ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

किसानों का नेतृत्व कर रहे नेता मरजीवड़ों (मरने को तैयार) के जत्थों के तौर पर पहली पंक्ति में चलेंगे। उनके पीछे अन्य किसान आएंगे। जहां रात होगी, किसान वहीं सड़क पर ही डेरा डालेंगे। सुबह होते ही फिर से दिल्ली की ओर चलना शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के कई मंत्रियों और केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू का बयान आया है कि अगर किसान पैदल जाते है तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं। ऐसे में हम आशा करते हैं कि वे अपने बयानों पर कायम रहेंगे।

पंधेर ने कहा कि किसान अपने साथ जरूरी सामान लेकर जाएंगे। पहला पड़ाव जग्गी सिटी अंबाला में डालेंगे।

इसके बाद मोहड़ा मंडी, खानपुर जट्‌टां के और पीपली में किसानों का जत्था पहुंचेगा। सभी किसान रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही चलेंगे।

केवल MSP कानून चाहते हैं किसान

पंधेर ने कहा कि 18 फरवरी के बाद सरकार की किसानों से बातचीत बंद की गई है। भाजपा प्रवक्ता सिर्फ मीडिया में ही बातें करते हैं।

असलियत यह है कि खुद पीयूष गोयल कह चुके हैं कि वह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग चाहते हैं जबकि, किसान MSP कानून चाहते हैं।

पंधेर ने कहा कि इस समय सदन चल रहा है। देखना है कि कितने लोगों ने किसानों की बातों को सदन में उठाया?

हम सिर्फ MSP कानून की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा। इसलिए किसान MSP कानून की मांग कर रहा है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ मौजूद किसान। उनके हाथ में किसान यूनियन के झंडे हैं।

हिरासत से छोड़े डल्लेवाल की सुरक्षा में किसान तैनात

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लेने के बाद से किसान अलर्ट पर हैं।

डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों ने संभाल ली है। फार्मर फोर्स की तरह करीब 70 किसान मोर्चे के दोनों तरफ तैनात हैं। डल्लेवाल के पास किसान 4-4 घंटे की शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं।

किसानों का कहना है कि 26 नवंबर को पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को हिरासत में लिया था।

तब उनका वजन करीब 86.800 किलोग्राम था। वहां से आने के बाद उनका वजन 4 किलो घट गया है।

वह 26 नवंबर से ही मरणव्रत पर हैं। डल्लेवाल के लिए मोर्च पर नई स्टेज बनाई गई है। आज से वह यहीं बैठकर अपना मरणव्रत जारी रखेंगे। स्टेज के आसपास भी किसानों की ड्यूटी लगाई गई है।

‘दिल्ली चलो’ मार्च

प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.

इसी के बाद अब केएमएम नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, लंबे इंतजार के बाद, उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा, हम 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. पंढेर ने कहा कि किसान रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यात्रा करेंगे.

पंढेर ने उम्मीद जताई कि हरियाणा सरकार भी किसानों की मदद करेगी. किसानों का पहला चरण अंबाला के जग्गी गांव में होगा.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1