Prabhat Times
Ambala अंबाला। (farmers delhi march from haryana ambala shambhu border) 9 महीने से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर कैंप लगाकर बैठे किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली में की और रवाना होंगे।
हालांकि हरियाणा सरकार द्वारा फिलहाल किसानों को पैदल मार्च की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन किसान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बार्डर पर माौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा।
इन्हें नमक दिया जा रहा है ताकि उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए तो सांस लेने में दिक्कत न हो।
हरियाणा और पंजाब पुलिस अलर्ट है। शंभू बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
नए सिरे से बैरिकेडिंग की गई। जाली, कैमरे और लाउडस्पीकर तक लगाए। अंबाला जिले और खनौरी बॉर्डर पर BNS की धारा 163 (पहले धारा 144) लागू है।
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने अरदास की। पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर सिक्योरिटी के साथ एंबुलेंस भी तैनात की।
‘बिना अनुमति नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री’
अंबाला (हरियाणा) के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिख कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करनी की अपील की है.
डीसी अंबाला ने किसानों को पत्र जारी कर कहा कि अंबाला में पहले से बीएनएस की धारा 163 लागू है.
किसानों को दिल्ली कूच से पहले दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने होगी. बिना अनुमति के किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
#WATCH | Drone visuals from the Shambhu border, from where the farmers will start their march towards Delhi at 1 pm today.
(Drone visuals shot at 9 am) pic.twitter.com/137mQwewE2
— ANI (@ANI) December 6, 2024
अंबाला में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
किसानों के विरोध-प्रदर्शन और अंबाला जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.
अपने आदेश में अंबाला प्रशासन ने कहा कि आज किसानों का विरोध-प्रदर्शन होना है इसलिए स्कूल बंद रखे जाएंगे.
कई किसान नेताओं ने दिल्ली मार्च से बनाई दूरी
किसानों के दिल्ली मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने खुद को अलग कर लिया है.
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के चीफ गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा,’हमसे संपर्क नहीं किया गया और न ही हमसे सलाह ली गई, इसलिए अब तक हमने किसी भी मार्च में भाग लेने की कोई योजना नहीं बनाई है.
हमने पहले भी समर्थन देने की कोशिश की थी, लेकिन चीजें ठीक नहीं रहीं. वे अपने हिसाब से फैसले ले रहे हैं और हमारी तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.’
ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) के नेता हन्नान मोल्लाह का कहना है कि SKM इस विरोध मार्च में शामिल नहीं है.
ट्रैक्टर लेकर क्यों आगे नहीं बढ़ रहे किसान
ये दिल्ली चलो आंदोलन किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में हो रहा है.
अपने फैसले के बारे में बात करते हुए पंधेर ने कहा,’हम यहां पिछले 8 महीनों से बैठे हैं.
हमारे ट्रैक्टरों को मॉडिफाइड कहकर हम पर आरोप लगाया गया, इसलिए हमने अब पैदल दिल्ली जाने का फैसला किया है.
किसानों के आंदोलन को हरियाणा के खाप पंचायतों और व्यापारिक समुदाय सहित व्यापक समर्थन मिल रहा है.’
मार्च में शामिल होंगे ये किसान नेता
आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर किसानों का पहला जत्था रवाना होगा.
इस जत्थे में किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू, सुरिंदर सिंह चौटाला, सुरजीत सिंह फूल और बलजिंदर सिंह शामिल होंगे.
ये जत्था जरूरी सामान लेकर दिल्ली रवाना होगा और शांतिपूर्ण मार्च करेगा. पहला जत्था अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर, मोहरा अनाज मंडी, खानपुर जट्टन और हरियाणा के पिपली में रुकने के बाद दिल्ली की ओर बढ़ेगा.
आज जत्था 1 बजे रवाना होगा, लेकिन रोजाना किसान 9 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक चलेंगे और रात सड़क पर बिताएंगे.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें