Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (farmer protest punjab band 30 december) किसान आंदोलन एक बार तेज होता दिख रहा है।

एक तरफ जहां पंजाब हरियाणा बार्डर पर किसानों का एक गुट कई माह से धरना दिए हुए हैं,

वहीं आज दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया जा चुका है।

स्पष्ट किया गया है कि 30 दिसंबर को पंजाब के हाईवे बंद होंगे और सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बसें, वाहन, बाजारा, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाए जाएंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओँ ने कहा है कि पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए सभी एसोसिएशनों से सहयोग मांगा जाएगा।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 26 दिसंबर को पंजाब के सभी ट्रेड यूनियनों, ट्रांसपोर्ट, बिजली, टीचर्स, मजदूरों से जुड़े यूनियनों को खनौरी बार्डर पर बैठक के लिए बुलाया गया है।

इसके अलावा 26 दिसंबर को जिलों और तहसीलों में भूख हड़ताल की जाएगी।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल देते हुए पंजाब के लोगों से सहयोग करने की अपील की।

पंधेर ने कहा था कि 30 दिसंबर को पंजाब के किसान राज्य को बंद करेंगे, इसलिए वे व्यापारिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य संगठनों से पंजाब बंद का समर्थन करने की अपील करते हैं।

उन्होंने कहा कि पहले पंजाब भर में ट्रेनें रोकी गईं। 30 दिसंबर को पंजाब बंद रहेगा।

सरवन सिंह ने कहा कि ट्रेन रोको आंदोलन में पंजाब भर से लाखों किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और कृषि बाजार से जुड़े सभी वर्गों जैसे छोटे दुकानदारों और छोटे व्यापारियों द्वारा भरपूर समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश की कृषि समेत सभी सार्वजनिक संस्थानों को कॉरपोरेट घरानों को बेचने की तैयारी कर ली है, लेकिन आज देश का अन्नदाता जाग गया है और सरकार के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

आंदोलन से दूर रहेगा एसकेएम

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) शंभू-खनौरी बॉर्डर के आंदोलन में अभी शामिल नहीं होगा।

किसान नेताओं की चंडीगढ़ में पौने 4 घंटे तक चली मीटिंग यह फैसला हुआ है।

किसान नेताओं का कहना है कि हमारी तरफ से एकता के लिए लगातार प्रयास जारी है।

किसानों का कहना है कि हमें अभी एक फोरम से ही चिट्‌ठी मिली है।

किसान नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि हम जनवरी के पहले हफ्ते इसी मुद्दे को लेकर देश के राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मुलाकात की जाएगी।

आगे भी इस मुद्दे को लेकर मीटिंग की जाएगी। वहीं, उन्होंने पंजाब और केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये की निंदा की है।

डल्लेवाल की हालत नाजुक

दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को 29 दिन हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आज मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे उनके अनशन के समर्थन में पंजाब को छोड़कर पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

किसान फसलों की खरीद पर MSP की गारंटी का कानून मांग रहे हैं। ठंड-बारिश के बीच भी वह हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1