Prabhat Times
चंडीगढ़। (Farmer CM Punjab Meeting) पंजाब से इस समय की बड़ी खबर है। पंजाब के सी.एम. अमरिंदर सिंह और किसानों के बीच हुई बैठक में अच्छे परिणाम सामने आए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुई बैठक में किसान मान गए हैं। मांगे माने जाने से खुश जालंधर के धन्नोवाली फाटक के निकट चल रहा धरना प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है।
400 रूपए की मांग को लेकर हुई बैठक में बातचीत के पश्चात 360 रूपए प्रति क्विंटल पर समझौता हो गया। किसान नेताओँ ने कहा कि वे सरकार के तथ्यों से संतुष्ट हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने 35 रूपए बढ़ौतरी की है। सभी किसान नेता खुश हैं। किसान नेताओँ ने अपील की है कि धन्नोवाली फाटक के निकट बैठे किसान यहां से धरना हटा दें और अब दिल्ली बार्डर की तरफ कूच करें। पिछले 4 दिन से गन्ना के समर्थन मूल्यों को लेकर पंजाब के जालंधर में धरना चल रहा था। जिस कारण पंजाब का सड़क मार्ग और रेल मार्ग प्रभावित हो चुका था। हर व्यक्ति ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा था।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में मंगलवार को चक्का जाम को लेकर किसानों ने किया ये ऐलान
- किसानों के धरनों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार के दिए ये निर्देश
- कोरोना की Third Wave को लेकर गृह मंत्रालय ने दी ये चेतावनी
- कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिद्धू के एडवाईज़रों की लगाई क्लास
- जालंधर में कपूरथला पुलिस-NIA की रेड, पूर्व जत्थेदार के घर से मिला RDX
- किसानों पर भड़के कांग्रेसी MLA, FB पर लाइव होकर दी ये चेतावनी