Prabhat Times
लुधियाना। (Ex Minister Bharat Bhushan Ashu punjab) पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। शाम के समय विजीलैंस टीम ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को हिरासत में ले लिया है।
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब सरकार भारत भूषण आशु शिकंजा कस रही है। आज सुबह कांग्रेस द्वारा सरकार की कथित धक्केशाही के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन से लौट कर शाम के समय भारत भूषण आशु अपने घर के निकट सैलून में पहुंचे तो अचानक विजीलैंस टीम ने उन्हें घेर लिया।
सूचना मिलते ही सांसद रवनीत बिट्टू मौके पर पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने विजीलैंस टीम पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए तीखा विरोध जताया।
रवनीत बिट्टू द्वारा विजीलैंस टीम के अधिकारियों से भारत भूषण आशु को हिरासत में लिए जाने संबंधी वारंट या कोई दस्तावेज दिखाने की बात कही। इस बात पर काफी समय तक तीखी नोकझोंक हुई।
बता दें कि कोरोना दौरान 2 हज़ार करोड़ के लेबर एवं ट्रांसपोर्टेशन टैंडर घोटाले की जांच विजीलैंस द्वारा की जा रही है। जिसमें भारत भूषण आशु विजीलैंस के राडार पर थे।
विजीलैंस टीम का रवनीत बिट्टू ने तीखा विरोध जताया। बिट्टू ने अधिकारियों पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारां बदलदीयां ते तुस्सी भुल्ल जांदे हो।
बिट्टू ने कहा कि बिना दस्तावेज दिखाए वे आशु को नहीं जानें देंगे। इस बात पर काफी समय तक तीखी बहस हुई।
खबरें ये भी हैं….
- ताया ने किया 7 साल के मासूम भतीजे का मर्डर, सामने आई ये हैरान करने वाली वजह
- पंजाब में यैलो अलर्ट, इस दिन से कई शहरों में बारिश के आसार
- पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट, इन शहरों में हो सकता है बड़ा धमाका
- जेल में बंद अपराधी की पीठ पर लोहे की गर्म राड से लिखा Gangster
- बड़ी खबर! इस दिन पंजाब आ रहे हैं PM Narendra Modi