Prabhat Times
जालंधर। (English Paper Reading Competition Innocent Hearts) इनोसेंट हार्टस स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वर्ल्ड में कक्षा ११वीं तथा १२वीं के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों की स्पीकिंग स्किल को निखारना है। विद्यार्थियों ने दिए गए विषयों हाउ फार इज़ द पर्सूट ऑफ हैप्पीनेस द मोस्ट इंपोर्टेंट ह्यूमन गोल, साइंटिफिक एडवांसमेंट ब्रीड्स कंप्लेसंसी, पावर दीज़ डेज़ लाइस मोर विद द पीपल दैन द पॉलीटिशियंस, टू व्हाट एक्सटेंट हैज़ सोशल मीडिया डिवैल्यूड ट्रू फ्रेंडशिप इन यूअर सोसायटी में से एक विषय का चयन कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विजेता विद्यार्थियों को श्रीमती अंबिका पसरीजा (ए1िटविटी इंचार्ज,एच.ओ.डी इंग्लिश) ने बधाई दी तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लें।
इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स ऑफ इनोसेंट हार्टस ग्रुप) ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ करवाने से बच्चों में स्वाध्याय की आदत विकसित होती है, उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है, उनमें एकाग्रता, तत्परता आदि गुणों का विकास होता है।
पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –

ब्रांच जीएमटी (ग्रेड-१२)

प्रथम- इप्सा चावला,द्वितीय- प्रियांशी, तृतीय- रूहानी, सांत्वना पुरस्कार -यशिका, ब्रांचजीएमटी (ग्रेड-११), प्रथम- आस्था, द्वितीय- श्रेयास, अनन्या, तृतीय- अनन्या, समर्थ, सांत्वाना पुरस्कार- जसप्रीत

लोहारां ब्रांच

प्रथम- यशिका, द्वितीय- सुप्रीत कौर, लावण्या तृतीय- कशिश, मेधा जैन, सांत्वना पुरस्कार- पाहुल

रॉयल वर्ल्ड ब्रांच

प्रथम- अमोलदीप, द्वितीय- पलक, तृतीय- वोनिशा, सांत्वना पुरस्कार- हर्षिल
प्रत्येक ब्रांच के प्रिंसिपल ने प्रतिभागियों की सराहना की तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिए।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14