Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Encounter of wanted accused in Chandigarh bomb blast case) चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच शुक्रवार शाम को हिसार में मुठभेड़ हो गई।

जिसमें दोनों आरोपियों को गोलियां लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।

दोनो गैंगस्टर काला जठेड़ी, गोल्डी बराड़ के गैंग से संबंधित हैं।

सूत्रों के मुताबिक इन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ के कहने पर क्लबों के बाहर बम फेंके थे।चंडीगढ़ में बम ब्लास्ट करने वाला आरोपी, जिसे मुठभेड़ में गोली लगी। - Dainik Bhaskar

ब्लास्ट के बाद गोल्डी बराड़ ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। हालांकि कुछ देर बार पोस्ट डिलीट कर दी थी।

पकड़े गए दोनों आरोपी हिसार के एक टोल पर कैद हुए थे। इनमें शॉल ओढ़े आरोपी ने बम फेंका था।

चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने क्लबों के बाहर बम फेंकने की घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की जॉइंट टीम बनाई थी।

इस टीम ने गुरुवार को बम धमाकों में शामिल लोगों की पहचान कर ली थी

उनकी तलाश में हिसार में अलग-अलग जगह छापेमारी की जा रही थी। इनकी फोटो भी सामने आई हैं। इसमें शॉल ओढ़े आरोपी ने बम फेंका था।

बम फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इसमें नजर आ रहा कि शॉल ओढ़ा युवक बम फेंककर फरार हो गया।

ये है मामला

2 क्लबों के बाहर धमाके हुए, एक क्लब के रैपर बादशाह पार्टनर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर मंगलवार अल सुबह सवा 3 बजे बाइक सवार युवकों ने बम फेंके।

इससे क्लब के शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं। धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है।

गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डाली। हालांकि, कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई। पुलिस पता लगा रही है कि यह पोस्ट किस फोन और कहां से अपलोड की गई थी?

गोल्डी बराड़ के हवाले वाली सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘2 ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं।

इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था। मगर इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी।

इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है।’

बम फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इसमें नजर आ रहा कि शॉल ओढ़ा युवक बम फेंककर फरार हो गया।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1