Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (encounter between police and drug smuggler jalandhar) नूरमहल में रविवार को सुबह थाना फिल्लौर की पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अभी तक दो पुलिस मुलाजिमों को गोली लगने की बात सामने आई है।

पुलिस ने एक तस्कर को वेपन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर फिल्लौर पुलिस रविवार को दोपहर प्रेस वार्ता कर जानकारी सांझा करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों थाना फिल्लौर की पुलिस ने एक 140 किलो डोडे चूरा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसका साथी नूरमहल का रहने वाला छिंदा फरार चल रहा था।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर रविवार को सुबह नूरमहल के एक गांव में रेड कर दी।

जहां आरोपी ने पुलिस को देखकर 9 एमएम पिस्टल से गोलियां चला दी। आरोपी द्वारा चलाई गई गोलियां फिल्लौर पुलिस के दो मुलाजिमों को लगी।

बता दें कि वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने जख्मी मुलाजिमों को इलाज के लिए सरकार अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

वहीं, मौके से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी शिंदा को गिरफ्तार कर लिया था। 2 मुलाजिमों के जख्मी होने की पुष्टि हुई है। एसएचओ सुरिन्द्र ने कहा- आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

घटना के दौरान मौके पर तीन थानों की पुलिस मौजूद थी। जिसमें थाना फिल्लौर, नूरमहल और बिलगा पुलिस शामिल है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना नूरमहल में अलग से केस दर्ज किया जाएगा। थाना नूरमहल के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपी नशा तस्करी के पुराने मामले में वांछित था।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1