Prabhat Times

Barnala बरनाला। (encounter of gangster kala dhanaula in punjab) पंजाब के बरनाला में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला का एनकाउंटर कर दिया है। इसमें उसकी मौत हो गई।

एनकाउंटर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) द्वारा किया गया। गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था, जो कांग्रेसी नेता पर हमले के अलावा 40 से ज्यादा संगीन केसों में वांटेड था।

पंजाब पुलिस की एंट्री गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उस वक्त एनकाउंटर किया, जब वह बरनाला से संगरूर की तरफ जा रहा था।

पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। काला धनौला A-कैटेगरी का गैंगस्टर था। गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला गैंगस्टर का पूरा नाम है।

ट्रैप लगाकर बैठी थी AGTF की टीम

जानकारी के अनुसार AGTF की टीम कई दिनों से धनौला को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाकर बैठी थी।

मगर वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था। सूचना के आधार पर सिविल वर्दी में पहले ही अधिकारी तैनात कर दिए गए थे।

टीम ने जब गैंगस्टर को देखा तो उसे रुकने के लिए कहा। मगर धनौला ने आगे से फायरिंग कर दी। इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई की।

इसमें उसकी मौके से मौत हो गई। पुलिस ने क्राइम सीन से आरोपी का वेपन कब्जे में लिया है। जिला पुलिस को भी सारे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है।

बरनाला में बड़ी वारदात करने की फिराक में था काला

सूत्रों से पता चला है कि एजीटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने एंटी चलने वाले गैंग के कुछ लोगों को टारगेट करने वाला है।

उक्त सूचना के आधार पर टीमें काला की तलाश कर रही थी।

बता दें कि पहले भी काला को पुलिस ने 2 बार एनकाउंटर कर ही पकड़ा था। लेकिन, तब दोनों बार उसकी जान बच गई थी। मगर, इस बार वह गोली लगने के बाद उठ ही नहीं पाया।

नगर काउंसिल धनौला से उप-प्रधान रह चुका है काला

पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक गैंगस्टर काला धनौला पर हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती मांगने, किडनैपिंग, हथियार तस्करी सहित विभिन्न एक्ट के तहत करीब 40 से ज्यादा मामले पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में दर्ज हैं।

काला धनौला नगर काउंसिल धनौला से उप प्रधान भी रह चुका है। काला धनौला की मां नगर काउंसिल की प्रधान रह चुकी हैं।

इस बीच काला जब क्रिमिनल बना तो पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर दोनों को पद से हटा दिया था। अपने पद से हटाए जाने पर काला ने कई पार्षदों पर हमला भी किया था।

संगरूर जेल में धनौला पर रिंकी ग्रुप ने किया था हमला

जानकारी के अनुसार काला धनौला को सबसे पहले IPS कुलदीप सिंह चहल ने पकड़ा था। इसके बाद उसे संगरूर जेल भेज दिया गया।

22 जून 2014 को धनौला नगर काउंसिल का पूर्व उप-प्रधान बना। उस पर संगरूर जेल के अंदर उसके विरोधियों ने जानलेवा हमला कर दिया था।

काला धनौला रघविंदर सिंह रिंकी ग्रुप के एंटी चलता था। तब बहुत मुश्किल से उसकी जान बची थी। ठीक होने के बाद धनौला ने रिंकी ग्रुप के कई साथियों पर जानलेवा हमले करवाए थे।

—————————————————————–

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1